आवासीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना 2015 का शुभारम्भ


आवासीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना 2015 का शुभारम्भ

परियोजना अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिले में सोमवार को आश्रम छात्रावासों, खेल छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के 50.50 प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं के लिये निःशुल्क आवासीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना 2015 का शुभारम्भ

 

आवासीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना 2015 का शुभारम्भ

परियोजना अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के तत्वावधान में उदयपुर जिले में सोमवार को आश्रम छात्रावासों, खेल छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों के 50.50 प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं के लिये निःशुल्क आवासीय प्रतियोगी परीक्षा पूर्व कोचिंग योजना 2015 का शुभारम्भ आश्रम छात्रावास फतह ;छात्रद्ध एवं मधुबन कन्या छात्रावास ;छात्राद्ध में सांसद अर्जुनलाल मीणा द्वारा समारोह पूर्वक किया गया।

सांसद मीणा ने प्रतिभावान छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिये राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना पहली बार प्रारम्भ की गई है। राज्य सरकार जनजाति क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित है। उन्होने छात्र एवं छात्राओं से इस अनुपम योजना का लाभ उठाकर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।

परियोजना अधिकारी बाबुलाल कटारा ने योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी कि इस आवासीय शिविर में कक्षा.11 वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को एक माह तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु अंग्रजीए गणितए हिन्दी एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित अध्यापन विषय विशेषज्ञों द्वारा कराया जाएगा जिसमें आवासीय छात्र एवं छात्राओं को विभागीय नियमानुसार आवास एवं भोजन आदि सुविधाऐं निःशुल्क प्रदान की जायेगी।

इन शिविरों में उदयपुर जिले कोटडा, झाडोल, फलासीया के दुरस्थ छात्रावासों के छात्रों को प्राथमिकता दी गई है। शिविर में मधुबन छात्रावास में 60 बालिकाऐं एवं फतह छात्रावास में 50 छात्रों के लिए कोचिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। समारोह के प्रारम्भ में शिविर समन्वयक जवाहर गुप्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं शिविर की दिनचर्याए कालांश योजना की जानकारी प्रदान करते हुए दक्ष प्रशिक्षकों का परिचय कराया।

इस अवसर पर समाजसेवी रमेश जोशीए छात्रावास अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह, श्रीमती नलिनी गुप्ता, कुन्दन पण्ड्या, तारासिंह बडगुर्जर, ताराचन्द बुलानिया, हरीश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। समारोह का संचालन उप जिला शिक्षा अधिकारीए मगनलाल जोशी ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags