कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 7 मार्च को नगर निगम प्रांगण में लगाए जा रहे डिजीधन मेले के प्रति लोगों को आकर्षित करने के उद्देश्य से रन फोर कैशलेस उदयपुर का आयोजन किया गया। दौड़ में शहरवासियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
गोवर्धन सागर के उत्तरी छोर से जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। प्रतिगियों ने गोवर्धन सागर की रिंग रोड़ पर दौड़ लगाई जो तालाब के पूर्वी छोर पर समाप्त हुई। यहां पर प्रशिक्षु आईएएस पूजा पार्थ ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और मंगलवार को मेले में आने हेतु अधिकाधिक संख्या में लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। लड़के के वर्ग में प्रियांश सिसोदिया, राहुल मीणा व लोकेश कलासुआ क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। लड़कियों के वर्ग में प्रथम, द्विताय व तृतीय स्थान पर किरण मीणा, रूसा खराड़ी व ललिता कहारी रही। सीनियर सिटीजन वर्ग में एन के राठौड़ व एल एस चौहान ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने प्रतिभागियों को दौड़ के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया । नगर निगम की विद्युत समिति के अध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद महेश त्रिवेदी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारियों सहित व पार्षद जगदीश सुहालका भी उपस्थित रहे।