geetanjali-udaipurtimes

भारत को पुनः विश्वगुरू एवं भृष्टाचार व शोषण मुक्त बनाने हेतु संकल्प

भारत को पुनः विश्वगुरू एवं भृष्टाचार व शोषण मुक्त बनाने हेतु संकल्प

 | 
भारत को पुनः विश्वगुरू एवं भृष्टाचार व शोषण मुक्त बनाने हेतु संकल्प

मंच के संयोजक डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि तिवारी ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताआ एवं पदाधिकारियों को निम्नलिखित संकल्प दिलाये:-

  • शिक्षा से वंचित बच्चों को छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तके एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार का संकल्प।
  • दूर-दराज एवं बीहड़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुस्वास्थ्य का संकल्प दिलया। चिकित्सा सुविधाएं, सर्वसुलभ बनाने का संकल्प।
  • विधवा, परित्यक्ता प्रताडित एवं समाज से शोषित महिलाओं के पुर्नवास की व्यवस्था तथा पुनः समाज की मुख्यधारा में लाने का संकल्प।
  • पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के पावन-पुनीत संकल्प।
  • समाज के सभी धर्मो का मुख्य तत्व (सार तत्व)
  • अच्छी बातों को अन्य धर्मो में प्रचारित-प्रसारित करके सच्चे अर्थो में विधिवता में एकता की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प।
  • सर्व-धर्म सम्भाव की पुनः स्थापना का संकल्प।
  • सामाजिक समरसता के साथ-साथ राष्ट्रीयता का प्रचार-प्रसार करते हुए ‘‘स्व से राष्ट्र’’ की ओर अग्रसर करने का संकल्प।

संकल्प एकता मंच का ‘‘संकल्प पर्व’’ पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, मंच के प्रदेश संरक्षक घनश्याम जी तिवाडी के मुख्य आतिथ्य, गिरिजा व्यास की अध्यक्षता, वरिष्ठ भाजपा नेता दलपत सुराणा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा भगवती देवी झाला, जगदीशराज श्रीमाली, आर्ट ऑफ लिविंग टीचर रीता सिंह, पंकज शर्मा, प्रदीप जी कुमावत (आलोक स्कुल), जगदीश जी मेनारिया (मेनारिया समाज अध्यक्ष), मयुरध्वज सिंह (मो.सु.वि.वि.) अध्यक्ष इत्यादि मौजूद थे। इस अवसर पर आशिर्वाद श्रृंगी ऋषि पीठ के मठाधीश मोहन भारती आसीर वचन देने के लिये विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रारम्भ में संस्थान अध्यक्ष विजय शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं प्रदीप शर्मा ने मंच के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका, अनूप औदिच्य, हितेश शर्मा, इन्दर लाल, युगल किशोर, हरीश शर्मा, महिला शाखा से मीरा शर्मा, भगवती, रितु दुबे, रितु वैष्णव इत्यादि पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लीना ने किया एवं आभार प्रदर्शन मंच की महिला शाखा जिलाध्यक्ष चित्रा मेनारिया ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal