बालश्रम मुक्त एवं साक्षर उदयपुर का लिया संकल्प
उदयपुर जिले के जनजाति बाहुल्य पंचायत समितियों के चयनित गाँवों में रॉटरी क्लब उदयपुर एवं गायत्री सेवा संस्थान सयुक्त रूप से साक्षरता कार्यक्रम संचालित करेगा। जिसमें बालश्रम मेें लिप्त एवं पढ़ाई छोड़ चूके बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।
उदयपुर जिले के जनजाति बाहुल्य पंचायत समितियों के चयनित गाँवों में रॉटरी क्लब उदयपुर एवं गायत्री सेवा संस्थान सयुक्त रूप से साक्षरता कार्यक्रम संचालित करेगा। जिसमें बालश्रम मेें लिप्त एवं पढ़ाई छोड़ चूके बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।
उक्त विचार सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं रॉटरी क्लब उदयपुर के प्रतिनिधि मुनिष गोयल ने गायत्री सेवा संस्थान द्वारा जिले के कुराबड़ पंचायत समिति के भेसड़ाकला ग्राम पंचायत में विश्व बालश्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर रॉटरी क्लब के जिला गवर्नर 2016-17 के प्रत्याक्षी रमेश चौधरी ने ग्रामीणों से नशा छोड़ने एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का आह्यन किया। चौधरी ने बताया कि जल्द ही योजना बनाकर जिले में साक्षरता हेतु कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर गायत्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. शरद चन्द्र पुरोहित ने बालश्रम की हानियाँ बताते हुए ग्रामीणों को शिक्षा की महत्ता की जानकारी दी। पुरोहित ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बालश्रम मुक्त गाँव बनाने का संकल्प दिलाया।
बैठक में बाल संरक्षण विशेषज्ञ एवं गायत्री सेवा संस्थान के सयुक्त निदेशक शैलेन्द्र पण्ड्या ने राज्य में बालश्रम की रोकथाम हेतु क्रियान्वित बालश्रम (प्रतिषेध एवं नियोजन) अधिनियम,1986 एवं किशोर न्याय अधिनियम-2000 की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधियों को चाइल्ड लाइन एवं बाल कल्याण समिति से अवगत करवाया।
स्थानीय सरपंच लक्ष्मण लाल कुम्हार ने अतिथियों का स्वागत कर ग्राम पंचायत की ओर से विश्वास दिलाया की साक्षरता अभियान में पूर्ण रूप से ग्रामीण सहयोग करते हुए आने वाले 12 जून 2016 विश्व बालश्रम निषेध दिवस तक अपनी ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से बालश्रम मुक्त करेंगे।
इस अवसर पर भेसड़ाकला उप सरपंच भवर लाल रैबारी, रॉटेरियन गजेन्द्र जोदावत, वार्डपंच, मोतीलाल मेघवाल, पुरण मेघवाल, प्रवीण कुमार पानेरी ने भी अपने विचार प्रकट किए। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal