118 मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान
दी बोहरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा खातून-ए-जन्नत मौलातिना फातिमातुज जेहरा की स्मृति में दाऊदी बोहरा जमात के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे 118 मेघावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
दी बोहरा वेलफेयर सोसायटी द्वारा खातून-ए-जन्नत मौलातिना फातिमातुज जेहरा की स्मृति में दाऊदी बोहरा जमात के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे 118 मेघावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मुल्ला पीर अली ने ये सम्मान प्रदान किये। यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता अनिस मियांजी ने बताया कि तिलावत-ए-कुरआन से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। तत्पश्चात् दी बोहरा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर अली टीनवाला ने कक्षा पहली से लेकर पी.एच.डी. करने वाले होनहार विद्यार्थियों की जानकारी दी जिन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव कमरूद्दीन मंडीवाला ने किया। बोहरा यूथ स्टूडेन्ट वेलफेयर सोसायटी की ओर से पुरस्कृत विद्यार्थियों को मुबारकबाद पेश की गयी। शाम को सामुहिक नियाज में जमात के लोगों ने शिरकत की।
प्रेस नोट
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal