मानवाधिकार के प्रति सम्मान और सजगता का लिया संकल्प
मानवाधिकार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ताकि आमजन इन मानवाधिकारों का भरपूर लाभ उठा सके। साथ ही आमजन को
मानवाधिकार की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए, ताकि आमजन इन मानवाधिकारों का भरपूर लाभ उठा सके। साथ ही आमजन को भी चाहिए कि वे मानवाधिकार के प्रति सजगता के साथ साथ सम्मान भी रखे। यह बात कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने मानवाधिकार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी पर कही। डबोक स्थित राजस्थान विद्यापीठ के बीएड कॉलेज के सभागार में हुई इस संगोष्ठी में छात्राध्यापकों को मानवाधिकार से जुड़ी विभिन्न जानकारियां बताई गई एवं उनके लिए बने कानूनों की जानकारी भी दी गई। इससे पूर्व सैकड़ों छात्रों ने मिलकर डबोक गांव में मानवधिकार के प्रति सजगता को लेकर रैली निकाली।
रैली में एसटीसी, बीएड, बीएड बाल विकास, एमएड तथा स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने बैंड बाजों के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कैलाश चौधरी ने किया तथा स्वागत भाषण डीन डॉ. शशि चित्तौड़ा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. देवेंद्र आमेटा, डॉ. रचना राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal