पत्रकारों और शहर की विभूतियों का सम्मान


पत्रकारों और शहर की विभूतियों का सम्मान

गणतंत्र दिवस के मोके पर लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पारिवारिक सांस्कृतिक संधया का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकारों और शहर की विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने और उनके परिवारजनों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी ।

 

पत्रकारों और शहर की विभूतियों का सम्मान

गणतंत्र दिवस के मोके पर लेकसिटी प्रेस क्लब द्वारा पारिवारिक सांस्कृतिक संधया का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकारों और शहर की विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने और उनके परिवारजनों ने आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी ।

हर वर्षा की भाँती गणतंत्र दिवस के मोके पर आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संधया लोक कला मंडल के कठपुतली सभागार में आयोजित की गयी । बच्चों, महिलाओं और पत्रकारों की आकर्षक रंगारंग प्रस्तुति के बीच सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया ।

समारोह के दौरान शहर की विभूतियों का सम्मान भी किया गया जिसमे नगर निगम पूर्व महापौर रजनी डांगी, वर्त्तमान महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, विद्यापीठ के वाइस चांसलर एस एस सारंग देवोत् तथा पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रो प्रेसिडेंट बीपी शर्मा को सम्मानित किया गया द्य चारों सम्मानित विभूतियों को वरिष्ठ पत्रकार ऋतुराज , रफीक एम पठान, संजय खाब्या, प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनुराव, महामंत्री प्रताप सिंह राठोड, उपाध्यक्ष ओम पुरबिया द्वारा माला पहना कर शाल ओढ़ा कर विभूति सम्मानित पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने नगर निगम के कार्यों को पत्रकारों द्वारा सराहना करने तथा जहाँ पर कार्य नहीं हो रहे है उनको समाचार द्वारा बताये जाने पर आभार व्यक्त किया । पूर्व महापौर रजनी डांगी ने भी अपने कार्यकाल में पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका पर आभार व्यक्त किया द्य विद्यापीठ के वाइस चांसलर एसएस सारंग देवोत् ने पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ और समाज में बदलाव और जागरूकता लाने में मुख्य भूमिका निभाने वाला बताया सारंग देवोत् ने कहा कि हर अच्छे बुरे को अपनी लेखनी से आम जन तक पहुचने वाले पत्रकारों का इस तरह साल में दो तीन बार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए जिससे ऊर्जा का संचार होता रहे । अपने कार्यकाल के दौरान पत्रकारों द्वारा समाचारों के सहयोग के लिए आभार जताया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों और उनके पार्टीवार जनाओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी जिसमे ई टीवी के रविशर्मा मने गीत और कविता पेश की ज़ी मरुधरा के कपिल श्रीमाली, आजतक के प्रताप सिंह राठोड और क्लब के अध्यक्ष मनुराव ने अपने अंदाज में शानदार कविता की प्रस्तुति दी । अख्तर खान ने गीत प्रस्तुत किया । पत्रकारों के परिवार जन में कई बच्चों ने आकर्षक नृत्य और गीत प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन सुखाडि़या विश्वविद्यालय के कुंजन आचार्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को एस एस सारंग देवोत् के हाथों पारितोषिक वितरण किया गया ।

उदयपुर द्य गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तीन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाता है द्य इस बार उग्रसेन राव, प्रमोद गौड़ और गीता सुनील को सम्मानित किया गया ।

हर वरिष्ठ पत्रकारों को दिया जाने वाले सम्मान में प्रत्युष पत्रिका की और से दिया जाने वाला आनंदी प्रमिला देवी शर्मा परमार संस्थान सम्मान वरिष्ठ पत्रकार मददगार के प्रबंध संपादक उग्रसेन राव को दिया गया, उग्रसेन राव की अनुपस्थिति में यह सम्मान नारीश्वर राव ने ग्रहण किया जिसके दौरान मुख्य अतिथि महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने शाल ओढ़ा कर अभिवादन किया और प्रत्युष पत्रिका के प्रबन्ध संपादक विष्णु प्रकाश शर्मा हितेषी और पंकज शर्मा ने मोमेंटो और पांच हज़ार का नकद पुरस्कार दिया द्य पुरस्कार पाने वाले उग्रसेन राव ने प्रत्युष का आभार व्यक्त करते हुए पुरस्कार जीतनी राशि अपनी और से मिलाकर प्रेस क्लब अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि इस रकम से क्लब के नव निर्मित कक्ष में अब तक रहे अध्यक्षों के चित्र एक ही आकार प्रकार का सुन्दर फ्रेम में मढ़वा कर लगवा दिए जाएं , जिसकी वर्त्तमान में कमी अखर रही है द्य उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि एक स्मारिका प्रकाशित की जाय , जिसमे लेकसिटी प्रेस क्लब का कार्यभार संभालने वाले सभी कार्यकारणी के सदस्यों के चित्रों के साथ उनके कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्योरा भी हो।

कृष्ण मोहन खाब्या की स्मृति में में दिया जाने वाला सम्मान दैनिक नव ज्योति के रिपोर्टर प्रमोद गौड़ को दिया गया द्य व् चंद्रेश व्यास की स्मृति में दिया जाने वाला सम्मान टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्टर गीता सुनील को दिया गया द्य

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags