वरिष्ठजनों का सम्मान


वरिष्ठजनों का सम्मान

महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संसथान द्वारा आज वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आज अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में आयोजित एक समारो

 

वरिष्ठजनों का सम्मान

महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संसथान द्वारा आज वरिष्ठ नागरिक दिवस पर आज अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में आयोजित एक समारोह में संस्थान के 80 वर्ष पार 7 दम्पत्ति को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी थे।

इस अवसर पर त्रिवेदी ने कहा कि वरिष्ठजनों को देखकर शरीर में नई उर्जा का आभास होता है। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान की सदस्यता ग्रहण की।

संस्थान के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. हरिसिंह कण्ठालिया, शंातिलाल नलवाया,रोशनलाल कोठारी, भंवरलाल समदानी, शिवकिशोर सनाढय़,डॉ. के.एल.कोठारी, संतोष कुमार बारोला को माल्यार्पण कर, पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रो. त्रिवेदी सहित संस्थान के अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा, हीराला कटारिया, फतहलाल नागौरी, श्रीमती दिलखुश सेठ, सुशीला कच्छारा,शोभा कुदाल, व प्रेमप्यारी भटनागर ने सम्मानित किया।

समारोह में बी.एस.बक्शी,उमाश्ंाकर अग्रवाल, नरेश भार्गव ओमप्रकाश टांक, चन्द्रकांता छाजेड़, परमानन्द पारख,मोहन केसवानी, गोपाल पारख ने अपने विचार एवं प्रस्तुत की। प्रारम्भ में प्रेमप्यारी भटनागर ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में बी.एल.वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यकम का संचालन मानमल कुदाल ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags