स्कूल प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा पर लग सकेंगे सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक 


स्कूल प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा पर लग सकेंगे सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक 

राजकीय विद्यालयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाये जाने के सम्बन्ध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश जारी कर प्राध्यापक पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यताधारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापकों को समेकित पारिश्रमिक पर संविदा पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।

 
स्कूल प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा पर लग सकेंगे सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक 
राजकीय विद्यालयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को संविदा पर लगाये जाने के सम्बन्ध में निदेशक माध्यमिक शिक्षा के आदेश जारी कर प्राध्यापक पद हेतु आवश्यक शैक्षणिक योग्यताधारी सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापकों को समेकित पारिश्रमिक पर संविदा पुनर्नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की है।
जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक-द्वितीय शिवजी गौड़ ने बताया कि इस कार्यालय के अधीन 300 रिक्त पदों को भरा जाना है। इच्छुक सेवानिवृत्त शिक्षक सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। सम्बन्धित प्रधानाचार्य ‘प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा)’ के स्पष्ट रिक्त पद का सत्यापन कर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
प्रधानाचार्य विद्यालय में प्राप्त आवेदन पत्र प्रमाणीकरण कर जिला शिक्षा अधिकारी को उसी दिन भिजावेंगे। आवेदन पत्र जि.शि.अ कार्यालय में पहुंचाने के लिए आवेदक के सुपुर्द भी किया जा सकेगा, ताकि जिला शिक्षा अधिकारी गठित समिति के माध्यम से संवीक्षा उपरान्त इकरार कर पुनर्नियुक्ति के आदेश प्रसारित कर सके। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का विकल्प भी आवेदक को उपलब्ध रहेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags