राहत का पर्याय बने राजस्व लोक अदालत अभियान – कटारिया


राहत का पर्याय बने राजस्व लोक अदालत अभियान – कटारिया

जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि आगामी 18 मई से आरंभ होने जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करते हुए इसे लोक राहत का अभियान बनाएं।

 

राहत का पर्याय बने राजस्व लोक अदालत अभियान – कटारिया

जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि आगामी 18 मई से आरंभ होने जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण करते हुए इसे लोक राहत का अभियान बनाएं।

वे शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व लोक अदालत अभियान के जिला स्तरीय औपचारिक शुभारंभ के मौके पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अभियान की प्रभावी क्रियान्विति की दृष्टि से प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर शिविर की तिथि, शिविर के दौरान सम्पादित होने वाले कार्यों की सूची समय पूर्व चस्पा कर दी जाये। उन्होंने अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के साथ ही अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान इस आदिवासी अंचल के लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि अधिकारीगण गरीब तबके की पीड़ा को समझंे, उनका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से त्वरित समाधान निकालने के समग्र प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का पंचायत स्तर पर चिह्नीकरण करते हुए दोनो पक्षों के लोगों को बुलवाएं तथा यथा संभव समझाइश से प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने क्षेत्रीय व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गरीब जनता, किसानों की समस्या का निस्तारण करने में पूरी सक्रियता निभाने की अपील की।

बैठक के आरंभ में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रशासन के स्तर पर अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अभियान की सफलता के लिए दो-दो आरएएस अधिकारियों को शिविरों के पर्यवेक्षण के लिए प्रभारी नियुक्त किया जाएगा तथा शिविरों में लम्बित प्रकरणों में मौके पर ही आम सहमति बनाते हुए निस्तारण के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि लोकराहत प्रदान करने के इस अभियान को सफल बनाने के पूर्ण प्रयास किये जायेंगे। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी से लेकर पटवारी तक को पूर्ण मुस्तैद किया गया है ताकि प्रभावी ढंग से लम्बित प्रकरणों का समाधान निकल सके।

मार्गदर्शिका का हुआ विमोचन:

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने राजस्व लोक अदालत अभियान के लिए उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से प्रकाशित मार्गदर्शिका का विमोचन किया। इस पुस्तिका में अभियान के लिए दिशा निर्देश, उद्देश्य, कार्यक्रम, उपयोगिता एवं उपयोगी प्रपत्र आदि सामग्री समाहित की गई है।

अभियान के शुभारंभ अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), दलीचंद डांगी (मावली), अमृतलाल मीणा (वल्लभनगर), नानालाल अहारी (खेरवाड़ा), गौतमलाल मीणा (धरियावद),जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगमोहन सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री, छोगाराम देवासी, सभी उपखण्ड अधिकारी, प्रधानगण एवं विकास अधिकारी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags