राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने राजस्व अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के कार्य को तेज क
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने राजस्व अधिकारियों से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के कार्य को तेज करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बुधवार अपराह्न कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे वाली जमीन छुडाने के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं अब तक की कार्यवाही पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में न्यायिक मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये ताकि ग्रामवासियों कों फायदा मिल सके।
उन्होंने ऋषभदेव, खैरवा$डा, सरा$डा आदि में एसडीओ ऑफिस, तहसीलों के लिए भवन, वल्लभनगर में रिकॉर्ड रूम व सलुम्बर में मीटिंग हॉल की जरूरतों पर चर्चा की एवं प्रस्ताव भिजवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर पालिका आमचुनाव के मद्देनजर गाड़ियों व कम्प्यूटर आदि व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि नवीन तबादलों के बाद सभी उपखण्ड अधिकारी कानून व्यवस्था से जुडे सभी मुद्दों को चिह्नित कर शीघ्र निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि नवीन पटवारियों की नियुक्ति के बाद कार्यो में गति आयेगी व सभी पटवारी प्रशिक्षण अवधि पूर्ण कर चुके है वे अपने अपने क्षेत्रों में सुचारू रूप से कार्य करें ताकि सरकारी काम काज समय पर पूर्ण हो सकेगा।
बैठक में अति. जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार, जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक सहित सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार आपके द्वार : प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति संतोषप्रद
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्राप्त शिकायतों व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष प्रकरणों को समय रहते ही निस्तारित किया जाये।
उन्होंने अब तक निर्णित प्रकरणों पर संतोष जाहिर किया एवं सभी अधिकारियों की कार्य कुशलता की तारीफ की। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को पंचायतों से प्राप्त प्रकरणों के विवरण वह्टसऐप पर फोटो सहित एवं ई-मेल द्वारा जल्द भेजने के निर्देश दिये ताकि उनके निस्तारण में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी विकास अधिकारियों की सहायता से आगामी 31 अक्टूबर, 3 नवम्बर व 5 नवम्बर को ग्राम सभाऐं आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों की काग$जी कार्यवाही पूर्ण हो गयी है उन्हें ऑनलाइन फीड करवा दिया जाये।
भामाशाह योजना पर जानकारी देते हुए समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि जहॉ भी शिविर चल रहे है वहॉं सुरक्षा के मद्देनजर होमगार्ड जवान व पुलिस के एक-दो जवान तैनात किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता के लिए प्रभारी अधिकारी बनाये जायें जो 4-5 कम्प्यूटर ऑपरेटर्स के दल के साथ कार्य करेंगे ताकि समय पर डाटा एन्ट्री त्रुटि रहित की जा सके व इस कार्य को 15 नवम्बर तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।
बैठक में अति. जिला कलक्टर मनवीर सिंह अत्री, उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अभिमन्यु कुमार, सहित सभी उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal