विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

 

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में तेजी आई है एवं जो प्रकरण लम्बित है उनमें सहायता का प्रतिशत बढाया जाना आवश्यक है। उन्होंने त्वरित कार्यवाही कर सभी अधिकारियों से पूर्ण सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को आवेदन प्राप्त करने, प्रकरण निस्तारित करने के तरीके आदि पर पूर्ण ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।

उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मौसमी बीमारियों विशेषकर मलेरिया व स्वाइन फ्लू पर जानकारी मांगी। इस मौसम में स्वाइन फ्लू फैलने का खतरा रहता है ऐसे में इस बीमारी से निपटने के सभी उपायों को अपनाने के निर्देश दिये। उन्होंने इबोला वायरस पर भी जानकारी ली। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ने बताया कि इससे संबंधित ट्रेनिंग जयपुर में दी गई है व अभी तक भारत में इससे संबंधित कोई केस नहीं पाया गया है।

उन्होंने विद्युत, पेयजल, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, यूआईटी आदि विभागों से उनके कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अतिवृष्टि में क्षतिग्रस्त सडकों की शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिये। बैठक में नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, यूआईटी विशेषाधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मान्धाता सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक विपुल जानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags