geetanjali-udaipurtimes

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला प्रभारी एवं प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से सराहना की।

 | 

विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

जिला प्रभारी एवं प्रमुख शासन सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामला विभाग सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रात: 11 बजे सभी विभागों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से सराहना की।

अग्रवाल ने टीम भावना से एकजुट रहकर स्वच्छ एवं सुन्दर उदयपुर बनाने के सपने को साकार रूप प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पूरे जिले के सभी विद्यालयों में शौचालयों की साफ-सफाई पर समुचित ध्यान दिये जाने बाबत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों से चर्चा की व उन्हें उचित निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में दरवाजे एवं कुण्डियां सही हालत में नहीं हो उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाये ताकि विद्यार्थियों खासकर छात्राओं को परेशानी न उठानी पडे।

इसी प्रकार अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में शौचालयों को बेक्टीरिया मुक्त बनाया जाये ताकि मरीज स्वच्छ वातावरण में अपना इलाज करवा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभाग नये शौचालयों के निर्माण और पुराने शौचालयों की मरम्मत के वक्त ठेका देते समय यह अवश्य सुनिश्चित करें कि पुराना मलबा व कबाड हटा लिया जाएगा अन्यथा जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ क$डी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निराकरण के शीघ्र उपाय अपनाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये तथा कहा कि सभी विभाग पुराने फर्नीचर एवं फाइलों का निपटारा कर उन्हें हटाने की समुचित व्यवस्था करें।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्राप्त परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की एवं कहा कि वे हर महीने इस प्रकार के सभी प्रकरणों के निस्तारण हेतु स्वयं जिले में आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। बैठक के अन्त में जिला कलक्टर पेडणेकर ने सभी अधिकारियों को संबोधित किया एवं सभी कार्यालयों व परिसरों की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कर फोटोग्राफी करने के निर्देश दिये।

बैठक में अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे, जिला रसद अधिकारी हिम्मत सिंह भाटी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह सहित अन्य विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसुनवाई :- जिला प्रभारी एवं प्रमुख शासन सचिव डॉ.सुबोध अग्रवाल ने जिला परिषद सभागार में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने। इसमें नि:शक्त किरण सारंगदेवोत ने शिक्षा विभाग के लिए सक्षम न्यायालय के निर्णय की पालना, हीरालाल भोई द्वारा पुलिस प्राथमिकी न दर्ज करने, हमेरी देवी नागदा के पारिवारिक पेशंन सहित नरेन्द्र माहेश्वरी, एजाज अहमद, इन्द्रा नन्दवानी, पीपी लबाना आदि ने अपनी समस्याएं दर्ज करायी।

इस मौके पर जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर, अति. कलक्टर (प्रशासन) मनवीर सिंह अत्री, नगर विकास प्रन्याय के भूमि अवाप्ति अधिकारी लाल सिंह देवडा, डीएसओ एन.के.कोठारी, अधीक्षण अभियंता के.एस.सिसोदिया (विद्युत), डी.के.गौड (जलदाय), अधिशाषी अभियंता मुकेश जानी एवं संजीव शर्मा (प्रन्यास) सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal