विविध योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि विभागीय लक्ष्यों का समय पर हासिल करने के लिए बेहतर प्रयास करें तथा हर माह नियमित रूप से समीक्षा करें।
जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि विभागीय लक्ष्यों का समय पर हासिल करने के लिए बेहतर प्रयास करें तथा हर माह नियमित रूप से समीक्षा करें।
जिला कलक्टर ने बुधवार को विभिन्न विभागों के तहत चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में जानकारी ली और कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। नियमित योजनाओं की प्रगति की आदिनांक सूचना से अवगत कराएं। जहां दिक्कत आ रही हो, उसकी भी तुरंत जानकारी दंे। उन्होंने जिले में राशन कार्ड की प्राप्ति में पिछड़ रहे क्षेत्रों में अधिकारियों को शिविर लगाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आदर्श विद्यालयों के साथ ही वहां खेल मैदान की स्थापना के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए जिसे महात गांधी नरेगा के तहत पूरा किया जायेगा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस वर्ष एक लाख शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाना है। अधिकारी दिसंबर तक ६० फीसदी के लक्ष्य को ध्यान में रखकर तेजी लाएं। साथ ही ऑनलाइन प्रगति नियमित अपडेट की जाए।
उन्होंने भामाशाह योजना के तहत विशेष गति लाने और सीडिंग कार्य को व्यक्तिगत रुचि लेकर पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरत रहे अथवा कार्य नहीं कर पा रहे ई मित्र केन्द्रों की सूचना दंे ताकि उनके प्राधिकार पत्र निरस्त किए जा सकंेे। उन्होंने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए पंचायती राज एवं राजस्व विभाग के कार्मिकों को व्यक्तिगत जिम्मेदारी देकर कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक कोताही बरते तो उसे चार्ज शीट दी जाए।
बैठक में मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण की दिशा में चिकित्सा विभाग को मुस्तैदी से कार्य करने तथा पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण सहित अन्य विभागों से संबंधित योजनाओं की चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) छोगाराम देवासी, सीईओ जगमोहन सिंह, आईएएस प्रशिक्षु सुरेश ओला, एसडीओ (गिर्वा) अनिल शर्मा, डीएसओ हिम्मत सिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता डी.के.गौड़ (जलदाय) के.एस. सिसोदिया (विद्युत) सहित सभी उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal