उदयपुर में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। यहां की खूबसूरती को पर्यटक गाइड्स की सहायता लेकर जानते है। लेकिन अब पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को भ्रमण कराने वाले गाइड्स की रेट में सरकार ने बदलाव किए है। इन गाइड्स को तीन गुना तक ज्यादा पैसा मिलेगा। पहले ये दरें काफी कम होती थी। लेकिन अब इनमें बदलाव कर दिया गया है। मगर यह सिर्फ विभाग से रजिस्टर्ड गाइड्स पर ही लागू होगा।
पर्यटन विभाग ने आदेश जारी कर इनकी रेट्स को तीन गुना तक बढ़ा दिया है। स्थानीय स्तर के गाइड्स की रेट को भी बढ़ा दिया गया है। पर्यटन विभाग से रजिस्टर्ड राज्य स्तरीय गाइड्स को अब पूरे दिन के 1150 रूपए से लेकर 2500 रुपए तक मिलेंगे। इनमें पर्यटकों की संख्या के अनुसार यह दरें अलग-अलग रहेंगी। वहीं आधे दिन के लिए ये दरें 800 रुपए से 1550 रुपए तक होगी।
इससे पहले यह दरें पूरे दिन के लिए 400 से 865 रुपए और आधे दिन के लिए 280 से 530 रुपए हुआ करती थी।इसी तरह स्थानीय स्तर पर रजिस्टर्ड गाइड्स की रेट भी बदल दी गई हैं। इन्हें अब पूरे दिन के 1000 रुपए से 1600 रुपए मिलेंगे। वहीं आधे दिन के 725 रुपए से 1025 रुपए तक मिलेंगे। पहले ये दरें पूरे दिन की 350 से 550 और आधे दिन की 250 से 350 रुपए हुआ करती थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal