लायंस क्लब रीजन 11 का रिजकोन महाराणा 2019 संपन्न


लायंस क्लब रीजन 11 का रिजकोन महाराणा 2019 संपन्न

लायंस क्लब के रीजन 11 का रिजकोन महाराणा -2019 संपन्न हुआ इसके मुख्य अतिथि लॉयन सुदर्शन नायर (मुंबई) विशेष अतिथि कलेक्टर भीलवाड़ा राजेंद्र भट्ट थे जिन्होंने लायंस क्लब की समाज में भागीदारी को बहुत अच्छा बताया और उनके अच्छे कार्यों की तारीफ की लायंस क्लब के मुख्य अतिथि लाइन सुदर्शन नायर ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से लायंस संस्थाएं फंड लेकर समाज के कार्यों में अपना अच्छा योगदान दे सकते हैं।

 

लायंस क्लब रीजन 11 का रिजकोन महाराणा 2019 संपन्न

लायंस क्लब के रीजन 11 का रिजकोन महाराणा -2019 संपन्न हुआ इसके मुख्य अतिथि लॉयन सुदर्शन नायर (मुंबई) विशेष अतिथि कलेक्टर भीलवाड़ा राजेंद्र भट्ट थे जिन्होंने लायंस क्लब की समाज में भागीदारी को बहुत अच्छा बताया और उनके अच्छे कार्यों की तारीफ की लायंस क्लब के मुख्य अतिथि लाइन सुदर्शन नायर ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी के माध्यम से लायंस संस्थाएं फंड लेकर समाज के कार्यों में अपना अच्छा योगदान दे सकते हैं।

लॉयन राजीव भारद्वाज संभागीय अध्यक्ष ने संभाग 11 के 10 clubs के द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्लब को पुरस्कृत किया लायंस क्लब द्वारा संभाग में प्लांटेशन, मेडिकल कैंप, कैंसर ,डायबिटीज, नेत्र कैंप ,फैलोशिप कार्यक्रम, स्वच्छ भारत अभियान के तहत डस्टबिन का वितरण, गरीब व्यक्तियों को भोजन ,शिक्षक सम्मान और कुछ विशेष, अति विशेष कार्यों और अस्पताल में दिए गए अपने योगदान को पुरस्कृत किया।

लायंस क्लब मेवाड़ गौरव ने बेस्ट क्लब का खिताब पाया साथ ही उनके अध्यक्ष लॉयन कैलाश चौधरी को बेस्ट अध्यक्ष का अवार्ड दिया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य के लिए अन्य चार अवॉर्ड्स और दिए गए। सेकंड बेस्ट क्लब के अध्यक्ष का अवार्ड पंकज भारद्वाज लायंस क्लब उदयपुर एलिट को दिया गया, नितिन शुक्ला लायंस क्लब एलिट के सचिव को आउटस्टैंडिंग सचिव का अवार्ड दिया गया साथ ही इसी क्लब को सशक्त नारी सशक्तिकरण प्रोग्राम के लिए भी पुरस्कृत किया गया लायंस क्लब एलिट को कुल 6 पुरस्कार दिए गए डिस्टिक के द्वारा लाइन प्रसून भारद्वाज को बेस्ट लाइन के लिए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।

इसके अलावा लायंस क्लब महाराणा को विशेष कार्यों परमानेंट प्रोजेक्ट, रक्त दान आदि के लिए उनके अध्यक्ष लायंस सीएस राठौड़, अशोक माण्डावत, लॉयन रवीन मेहता सहित कूल 6 पुरस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त लायंस क्लब उदयपुर मेन को भी चार पुरस्कार दिए गए बेस्ट सेक्रेटरी के लिए लॉयन लोकेंद्र कोठारी और आउटस्टैंडिंग अध्यक्ष के लिए लॉयन आशीष हरकावध को भी पुरस्कृत किया गया।

लॉयन पीडीजी अनिल नाहर और उनकी उदयपुर क्लब की टीम में रीजन अध्यक्ष लाइन राजीव भारद्वाज को डेढ़ लाख रुपए का चेक सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया इसकेे अलावा जॉन चेयरपर्सन लॉयन रेनू चौधरी को संभाग का बेस्टट जॉन चेयर पर्सन का अवार्ड दियाा गय और सेकंड बेस्ट जॉन चेयरपर्सन का अवार्ड लॉयन दीपक बोर्दिया को दिया और आउटस्टैंडिंग जॉन चेयरपर्सन काा अवार्ड लॉयन कमलेश कुमावत को दिया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इसी तरह लायंस क्लब विनायक को कैंसर एक्टिविटी केे लिये और लायंस क्लब बंधुत्व को मेडिकल कैंप्स के लिए। लॉयंस क्लब ऋषभदेव को शिक्षक सम्मान के लिए विशेेेष पुरस्कार दिए। अन्य सेवा गतिविधियों के लिए लायंस क्लब अमन, वागड़, अरिष्टोक्रेट आदि को सम्मान दिया गया। लायंस क्लब मेवाड़ गौरव के लायन परमजीत सिंह को देहदान कराने पर विशेष रूप से सम्मानित किया।

उप प्रांतपाल द्वितीय लायान संजय भंडारी ने और पूर्व प्रांतपाल लॉयन अरविंद चतुर ने संभाग के लाइन जिन्होंने विशेष कार्य किए सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।इस संभागीय अधिवेशन में लगभग ढाई सौ 250 नाइन मेंबर्स ने भाग लिया जिसमें पूर्व प्रांत पाल लॉयन अनिल नाहर, लॉयन आलोक व्यास, लॉयन आर एल कुनावत, लॉयन अरविंद चतुर, लॉयन अरविंद शर्मा के साथ लायंस क्लब महाराणा के लगभग सभी सदस्य लॉयन राजेश शर्मा लॉयन सीएस राठौड़, लॉयन अशोक मानदावत, लायन रविन मेहता,लॉयन अशोक जैन, लॉयन विपिन लोढ़ा, लॉयन संजय कोठारी ,लॉयन चेतन चौधरी, लॉयन भरत बाहेती, लॉयन अरविंद लाठी, लायन मनीष मोगरा, आदि ने पूरे संभाग के कार्यों में विशेष योगदान दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal