
जिला कलेक्टर विकास एस. भाले. की अध्यक्षता मे जन अभाव अभियोग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न क्षेत्रो से आये लोगो के प्रतिनिधि मण्डल ने बैठक मे कलेक्टर को अपनी समस्याओ से अवगत करवाया। झील संरक्षण समिति के सभी सदस्यो ने झील पेटे मे व्यावसायिक गतिविधियो को बंद कराने व झील मे कथित रूप से बन रही रिंग रोड को हटवाने के लिए मांग की। बैठक के दौरान समिति के अनिल मेहता ने कलेक्टर को बताया कि राज्य सरकार द्वारा ने 1998 मे पिछोला व फतहसागर झीलो की हद निर्धारित की थी, साथ ही वर्ष 2007 मे राजस्थान उच्च न्यायलय ने झील के भराव क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की मानवीय गतिविधियो को रोकने के आदेश दिये थे। लेकिन राज्य सरकार की 1998 की अधिसुचना पर हाईकोर्ट के निर्देशो के विपरीत नगर विकास प्रन्यास द्वारा पिछोला झील के पेटे मे रिंग रोड का निर्माण कर झील मे अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे झील के क्षेत्रफल मे भी कमी आई है। इस रिग रोड के माध्यम से कुछ प्रभावशाली लोग झील के पेटे मे भराव भर अतिक्रमण कर रहे है।
समिति के सदस्यो ने कलेक्टर को समस्या से अवगत कराते हुए जल्द झील पेटे मे भराव को हटवाने, पेटे मे बनाई जा रही रिग रोड को हटवाने व झील का मूल स्वरूप् कायम रखने की मांग की। झील पेटे मे भरव के मामले को लेकर कलेक्टर इस मामले मे बैठक बुलाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान अति.जिला कलेक्टर (शहर) मोहम्मद यासीन पठान, युआईटी सचिव आर.पी.शर्मा, अति.पुलिस अधीक्षक(शहर) तेजराज सिंह, नगर निगम आयुक्त सत्यनारायण आचार्य सहित कई कई विभागो के अधिकारी मौजूद थे।