ऋषभदेव में अतिक्रमण हटाने के दौरान विवाद
उदयपुर 17 दिसंबर 2025। जिले के ऋषभदेव कस्बे में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बन गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा बस स्टैंड और बाजार क्षेत्र में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान का पूर्व विधायक के विरोध के चलते विरोध और बढ़ गया।
प्रशासन की ओर से देवस्थान विभाग, ग्राम पंचायत, तहसील प्रशासन और पटवार मंडल की संयुक्त टीम ने सड़क किनारे और सार्वजनिक रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और जाम की समस्या से राहत दिलाना बताया गया।
कार्रवाई के दौरान स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल अहारी मौके पर पहुंचे और बिना पूर्व सूचना अतिक्रमण हटाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए गरीबों और छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय करार दिया।
इस दौरान दुकानदारों द्वारा व्यापार बंद कर विरोध जताया गया। कुछ स्थानों पर अस्थायी सामान जब्त किया गया और अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दिए गए थे।
मौके पर पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को समझाइश देते हुए भविष्य में सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।
प्रशासन का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों के तहत ही सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
#UdaipurNews #Rishabhdev #RajasthanNews #EncroachmentDrive #UdaipurDistrict #LocalNewsRajasthan #BusStandNews #UdaipurUpdates
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
