उदीयमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित


उदीयमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारों को बढावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं डाॅ यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सरदारपुरा स्थित महाराणा कुम्भा संगीत परिषद भवन में आयोजित की गई
 
उदीयमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद भवन में आयोजित की गई तीन दिवसीय उदीयमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जुनियर वर्ग के परिणाम आज घोषित किये गये।

उदयपुर। शास्त्रीय संगीत विधा एवं इसके उदीयमान कलाकारों को बढावा देने के लिये महाराणा कुम्भा संगीत परिषद एवं डाॅ यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सरदारपुरा स्थित महाराणा कुम्भा संगीत परिषद भवन में आयोजित की गई तीन दिवसीय उदीयमान कलाकार शास्त्रीय संगीत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता जुनियर वर्ग के परिणाम आज घोषित किये गये।

मानद सचिव डाॅ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि नत्य प्रतियोगिता में कुम्भा संगीत रत्न अवार्ड से कुहू दवे, कुम्भा संगीत गौरव से दिव्यांशी आचार्य व सौम्या तोशी, कुम्भा संगीत कलाश्री अलंकरण से साक्षी संदीप मेतगुड, रिशिमा दीक्षित व गर्विता नावटी, वादन प्रतियोगिता में कुम्भा संगीत रत्न से तबला वादक यर्थार्थ रावल व साजन अली खान, कुम्भा संगीत गौरव जोवियल भास्कर सिन्हा व कनष्किा वर्मा, कुम्भा संगीत कलाश्री अलंकरण से तुषार राव, रूचिर मण्डावरिया, गायन प्रतियोगिता में कुम्भा संगीत रत्न से कौस्तुभ मणिपुष्प कुंज, कुम्भा संगीत गौरव से रितेष बारेठ व यथार्थ उपाध्याय तथा कुम्भा संगीत कलाश्री अलंकरण से तुर्शना भादुरी, मोक्षदा उपाध्याय व दिव्यांशी भट्ट रही।

कार्यक्रम संयोजक डी.पी.धाकड़ ने बताया कि समारोह के निर्णायक सुनीता शर्मा, डाॅ. शकुन्तला पंवार, सुश्री गरिमा जोशी, नरेश कुमार, ओम कुमावत थे।तीनों दिन प्रतिभागियों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह में उपाध्यक्ष डाॅ. प्रेम भण्डारी भी मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal