बढ़ती महंगाई ने गरीब की थाली से सबकुछ छीन लिया – किरण माहेश्वरी
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमंद विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा बढ़ती महंगाई नें आज गरीब व आमजन की थाली से रोजमर्रा की चीजे जिसमें दाल, चावल, शक्कर, साग सब्जी व सबकुछ छीन लिया। यहा तक गरीब का कान्दा भी इतना महंगा हो गया कि इसे खरीदकर खाना आमजन की पहुँच से बाहर हो गया है।
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमंद विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा बढ़ती महंगाई नें आज गरीब व आमजन की थाली से रोजमर्रा की चीजे जिसमें दाल, चावल, शक्कर, साग सब्जी व सबकुछ छीन लिया। यहा तक गरीब का कान्दा भी इतना महंगा हो गया कि इसे खरीदकर खाना आमजन की पहुँच से बाहर हो गया है।
उन्होनें कहा आसमान छूती महंगाई के लिए शत-प्रतिशत कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों व बढ़ता भ्रष्टाचार इसके लिए जिम्मेवार है, जिसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है। वे रविवार को ग्राम पंचायत खटामला के चार भुजा मंदिर के पास एकत्रित ग्रामीणों की आमसभा कों सम्बोधित कर रही थी।
विधायक माहेश्वरी नें कहा कांग्रेस की गलत नीतियों से आज देश की मुद्रा रूपये की साख अन्तर्राष्ट्रीय स्तर से निम्न स्तर पर आ गई है। जिसके कारण पेट्रोल, डिजल, रसोई गैस व कई चीजें भी महंगी हो गई है। इस मौके पर विधायक किरण माहेश्वरी नें आमजन से भाजपा को भारी बहुमत से जीतानें और पूर्ण समर्थन व सहयोग करनें की भी अपील की।
मौके पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नें भाजपा में शामिल होने का आव्हान किया, जिनका विधायक माहेश्वरी नें माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर नें बताया कि रविवार को विधायक माहेश्वरी नें अपने चुनावी सघन दौरे के दौरान नगर परिषद क्षेत्र के गाडरियावास, सेवाली, सनवाड़, लखारों का बन्दा , स्टेशन रोड़ कांकरोली स्थित गुरूद्वारा, ग्राम पंचायत आत्मा, ग्राम पंचायत खटामला, वागुन्दड़ा, देवड़ोका खेड़ा, वासनी का वाड़ा, सादड़ा , धनजी का खेड़ा. वणाई. करणपुरिया,, सुथारों की भागल व अन्य भागले, ग्राम पंचायत बिनोल मुख्यालय, ग्राम पंचायत महासतियों की मादड़ी , ग्राम ढुलियाणा , घाटी, डुमखेड़ा और सांगठ क्षेत्र का सघन दौरा कर जनसम्पर्क किया।,एवं मत व समर्थन की अपील की।
इस दौरान विधायक माहेश्वरी नें कई गांवों में नुक्कड़ सभाऐे भी की। इस अवसर पर ग्राम वासियों नें विधायक माहेश्वरी का फूल मालाओं व इकलाई ओढा कर स्वागत सम्मान किया।
दौरे के दौरान पूर्व उप प्रधान दिनेश बड़ाला, सरपंच निर्भय सिंह, वरिष्ट भाजपाई राजेन्द्र श्रीमाली, सोहनलाल कटारिया, उपसरपंच प्रकाश पालीवाल, लक्ष्मीलाल जोशी, कैलाश कुमावत, नन्दलाल जाट, शम्भुसिंह राजपूत , हरिशंकर पालीवाल, केसुबा कुमावत, चम्पालाल प्रजापत, छगनलाल जाट, चुन्नीलाल गुर्जर, कन्हैयालाल भील, उँकार भील, वजेराम भील, सोहनलाल भील, मोहनभील, नानीबाई भील, चम्पालाल प्रजापत व कई कार्यकर्ता साथ रहे।
प्रेस नोटTo join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal