रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर आरजे सूरी ने की “फ्यूचर की बात”
कहते हैं की आने वाले कल की चिंता किसे नहीं होती, आज अपने आसपास देखे तो हर कोई इस जद्दो जहद में लगा हैं की कैसे में आने वाले कल के लिए बचा सकता हूँ कैसे में अपने आने वाले कल को सुनहरा बना सकता हूँ, अपने फ्यूचर के लिए कोई ज़मीन खरीद के आश्वस्त हैं तो कोई शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर रहा हैं कोई सोना खरीद के आश्वस्त हैं तो कोई बड़ी बड़ी इन्स्योरेन्स पॉलिसी करवा रहा हैं
कहते हैं की आने वाले कल की चिंता किसे नहीं होती, आज अपने आसपास देखे तो हर कोई इस जद्दो जहद में लगा हैं की कैसे में आने वाले कल के लिए बचा सकता हूँ कैसे में अपने आने वाले कल को सुनहरा बना सकता हूँ, अपने फ्यूचर के लिए कोई ज़मीन खरीद के आश्वस्त हैं तो कोई शेयर मार्केट या म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर रहा हैं कोई सोना खरीद के आश्वस्त हैं तो कोई बड़ी बड़ी इन्स्योरेन्स पॉलिसी करवा रहा हैं क्यूंकि चिंता सिर्फ एक बात की कि कल किसी को भी आने वाले कल कि चिंता नहीं हो| अब अपने आने वाले फ्यूचर की प्लानिंग करने में कुछ लोग वक़्त लगाते हैं तो कुछ लोग समय रहते ही इसको प्लान कर लेते है |
जैसे कुछ लोग 24 से 25 में ही अपनी फ्यूचर की प्लानिंग कर लेते हैं कुछ शादी होने के बाद आने वाले कल के बारे में सोचते हैं कुछ बच्चे होने के बाद अपने फ्यूचर को लेकर चिंतित होने लगते हैं और अब यही चिंता रेडियो सिटी के आरजे सूरी को भी होने लगी हैं और आपको तो पता ही हैं की जब एक रेडियो जॉकी को किसी बात की चिंता होती हैं तो वो अपने लिस्ट्नेर्स को बताये बिना नहीं रहता, इसीलिए आरजे सूरी ने भी जो की रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर मॉर्निंग शो करते है सुबह 7 से 11 उन्होंने अपने लिस्ट्नेर्स से अपनी आने वाली कल की चिंताओं को शेयर करना शुरू किया और फ्यूचर की बात छेड़ते हैं ही उदयपुर वासियो ने भी जमकर आने वाले कल की चिंताओं पर सूरी को अपनी अपनी राय देना शुरू कर दिया हैं , उदयपुर वासियो ने भी माना की हाँ कल की प्लानिंग तो हर इंसान को करनी चाहिए क्या पता कल को कौनसी ऐसी एमर्जेन्सी हो जाये और आपको बड़े पैसे की ज़रूरत पड जाए |
आरजे सूरी के ये पूछने पर की में क्या करू अपने आने वाले कल के लिए, तो लोगो ने तरह तरह से अपनी राय बाटी| किसी ने कहाँ आप ज़मीन ले लो, किसी ने कहाँ आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर लो, किसी ने कहाँ आप PPF में निवेश करो तो किसी ने मज़ाकिये अंदाज़ में कहाँ की आप समोसे की दूकान लगा लो उदयपुर वासियो के बीच ये दूकान जमके चलेगी, अब जब इतने सारे इन्वेस्टमेंट आइडियाज सूरी के पास आ गये हैं तो वो थोड़े से कंफ्यूज भी हैं की कहाँ और कोनसे प्लान के साथ जाना चाहिए|
Click here to Download the UT App
इसलिए आरजे सूरी ने अपने शो में एक फाइनेंसियल एडवाइज़र को भी बुला लिया हैं जो सूरी को बता रहे हैं की कैसे वो अपना आने वाला कल प्लान कर सकते हैं, इसी के साथ साथ उदयपुरवासी भी रेडियो सिटी पर फाइनेंसियल एडवाइज़र से अपने अपने फ्यूचर के लिए निवेश के आइडियाज ले रहे हैं क्यूंकि अब सभी को लगता हैं की आने वाले कल यानि की फ्यूचर की बात तो होनी चाहिए, तो उदयपुर अगर आपको भी अपने आने वाले कल की चिंता सता रही हैं तो हर रोज़ सुबह 7 से 11 सोमवार से शनिवार सुनना मत भूलियेगा रेडियो सिटी 91.9 एफएम , तो आइये मिलकर करते हैं फ्यूचर की बात सूरी के साथ|
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal