आर.एन.टी. हॉस्पिटल के विकास के लिए एक्शन प्लान
मेवाड़ अंचल के सबसे बड़े चिकित्सालय रविन्द्र नाथ टैगोर हॉस्पिटल के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाकर समयबद्ध रूप से हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य सेवायें सुलभ करायी जायेंगी।
मेवाड़ अंचल के सबसे बड़े चिकित्सालय रविन्द्र नाथ टैगोर हॉस्पिटल के विकास के लिए एक्शन प्लान बनाकर समयबद्ध रूप से हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने के साथ ही चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके परिजनों के लिए उपयुक्त स्वास्थ्य सेवायें सुलभ करायी जायेंगी।
उन्होंने चिकित्सालय में चिकित्सीय सेवाओं में क्वालिटी व क्वांटिटी की दृष्टि से वृद्धि कर आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित करने के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने रविवार को प्रातः उदयपुर के आर.एन.टी. हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में बैठक ली और चिकित्सालय परिसर को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
राठौड़ प्रातः 10 बजे आर.एन.टी. हॉस्पिटल पहंुचे एवं उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में आपातकालीन इकाई, विभिन्न वार्ड्स, एक्स-रे कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, सेन्ट्ल व माइक्रो लैब, ऑपरेशन थियेटर, महिला वार्ड्स, वेटिंग एरिया, डाक्टर्स रूम, एम. आर. आई. सेंटर, दवा वितरण केन्द्रों इत्यादि का निरीक्षण किया एवं हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से मिलकर चिकित्सा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति बनाने एवं एक्शन प्लान बनाकर समयबद्ध रूप से सभी कार्य पूर्ण कर चिकित्सालय को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिये।
चिकित्सा मंत्री ने निरीक्षण के बाद स्थानीय सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा एवं प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा जे.सी.मोहन्ती, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ.एस.पी.सिंह व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.चंदा माथुर, अधीक्षक डॉ.डी.पी.सिंह तथा चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
उन्होंने हॉस्पिटल की आपातकालीन इकाई के स्थान को बढ़ाने, तीन नयी डेंटल चेयर उपलब्ध कराने, एनेस्थिसिया, आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने कॉर्डियो-थ्योरेसिक सर्जरी व
पीडियाट्कि सर्जरी की अलग से व्यवस्था करने एवं हॉस्पिटल में कैथ लैब सुविधा सुलभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के लेबररूम की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के विकास के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
राठौड़ ने हॉस्पिटल की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय के सभी वाडर््स, टॉयलेट्स एवं परिसर के अंदर एवं बाहर के क्षेत्रों में तत्काल सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने हॉस्पिटल के कूलर, पंखे, ट्यूब लाईटस एवं समस्त चिकित्सकीय उपकरणों को दुरूस्त करवाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने टूट-फूट की मरम्मत कराने, टूटी जालियों को ठीक कराने, मलबा हटाकर घास व पेड-पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने हॉस्पिटल के समस्त सिविल निर्माण के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
वेटिंगरूम में ए.सी.
चिकित्सा मंत्री ने ऑपरेशन के बाहर वेटिंगरूम को बेहतर बनाने एवं इसमें ए.सी.लगाकर मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने हॉस्पिटल के स्पेस मैनेंजमेंट को सुधारने की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं सार्वजनिक निर्माण अभियंताओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेकर ही सिविल कार्य कराने के निर्देश दिये।
समन्वय हेतु पांच चिकित्सकों की समिति
राठौड़ के निर्देश पर हॉस्पिटल की विभिन्न सेवाओं में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्राचार्य व अधीक्षक के सहयोग हेतु पांच वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ.अरूण गुप्ता, डॉ.मुकेश बड़जातिया, डॉ.राज रानी, डॉ.एच.एस.भुई एवं डॉ.ललित रैगर की समिति का गठन किया गया। यह समिति हॉस्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं, विभिन्न उपकरणों, सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, भवन निर्माण एवं अन्य सभी कार्याें में बेहतर समन्वय का कार्य करेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal