आरएनटी कॉलेज ने किया मेडीकोलमपिक्स का आगाज
शहर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में चल रहे खेल प्रतियोगिताओं के दौर में आज ‘मेडीकोलंपिक्स’ का उदघाटन किया गया गया।
शहर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में चल रहे खेल प्रतियोगिताओं के दौर में आज ‘मेडीकोलंपिक्स’ का उदघाटन किया गया गया।
मेडीकोलाम्पिक्स उदघाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने किया। मेडीकोलाम्पिक्स के तहत 9 सितम्बर से 12 सितम्बर तक विभिन्न खेल प्रतियोगितायें होंगी।
उद्घाटन बैडमिंटन मैच में आज कानुप्रिया ने रजनीबाला क 2 – 1 से हराया, क्रिकेट मैच में ‘रेस्ट ऑफ़ आर एन टी’ ने ‘बैच 09+’ को हराया एंव मन ऑफ़ द मैच ब्रिजेश धाकड़ रहे।
4 दिवसीय मेडीकोलंपिक्स में इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन होगा, जिसमें क्रिकेट, वोलिबॉल, फुटबॉल, चैस, कैरम, बेटमिन्टन, टेनिस सहित कई गेम शामिल हैं। इन खेलों के लिए कॉलेज की तरफ से एमबी ग्राउंड एवं आरएनटी मेडिकल के ग्राउंड पर मैच आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ के योद्धा महाराणा प्रताप अपने राजकाल में 5 धर्मो को साथ लेकर चले थे, उन्होंने कभी भी किसी में फर्क नहीं समझा, इसी तरह सभी को खेल को खेल की भावना के हिसाब से खेलना चाहिये , किसी में भी किसी के प्रति इर्ष्या नहीं होनी चाहिये और एक डॉक्टर बनने से पहले आपको एक इंसान बनना जरुरी है।
उदघाटन समारोह में आरएनटी कॉलेज के प्राचार्य एस.के.कोशिक, खेल प्रभारी एल.एस.राठौड़ सहित कई लोग मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal