फरवरी में शुरू होंगे औद्योगिक क्षेत्रों में सडक निर्माण कार्य


फरवरी में शुरू होंगे औद्योगिक क्षेत्रों में सडक निर्माण कार्य

जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री विपुल जानी ने समस्या निराकरण शिविर में सबसे पहले रीको से सम्बन्धित समस्याओं को लिया। मैसर्स चोक्सी हेराईज द्वारा प्रतापनगर में सहकार भवन से लेकर मादड़ी रेलवे क्राॅसिंग तक सड़क की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए शीघ्र सडक रिपेयरिंग कार्य शुरू किये जाने का सुझाव दिया। शिविर में उपस्थित रीको के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मादड़ी में रोड़ नं. 12 पर रिपेयरिंग कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके पूरा होने के उपरान्त सहकार भवन से लेकर रेलवे क्राॅसिंग तक रोड रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया जायेगा।

 
फरवरी में शुरू होंगे औद्योगिक क्षेत्रों में सडक निर्माण कार्य

उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में मासिक औद्योगिक समस्या निराकरण शिविर का आयोजन यूसीसीआई भवन में किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष श्री हंसराज चौधरी ने विभिन्न सरकारी विभागों से शिविर में उपस्थित हुए अधिकारियों तथा भाग लेने वाले उद्यमियों एवं व्यवसायियों का स्वागत किया।

जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक श्री विपुल जानी ने समस्या निराकरण शिविर में सबसे पहले रीको से सम्बन्धित समस्याओं को लिया। मैसर्स चोक्सी हेराईज द्वारा प्रतापनगर में सहकार भवन से लेकर मादड़ी रेलवे क्राॅसिंग तक सड़क की दुर्दशा का उल्लेख करते हुए शीघ्र सडक रिपेयरिंग कार्य शुरू किये जाने का सुझाव दिया। शिविर में उपस्थित रीको के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि मादड़ी में रोड़ नं. 12 पर रिपेयरिंग कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके पूरा होने के उपरान्त सहकार भवन से लेकर रेलवे क्राॅसिंग तक रोड रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया जायेगा। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष श्री विजय गोधा द्वारा सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या का उल्लेख करते हुए शीघ्र मरम्मत का कार्य शुरू करवाये जाने की मांग की गई। रीको के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि सीसी रोड़ के निर्माण हेतु एक करोड़ की बजट राशि मुख्यालय द्वारा पारित की गई है एवं इस हेतु निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है तथा दिनांक 25 जनवरी को सड़क निर्माण कार्य हेतु कार्यादेश जारी कर दिये जायेंगे। फरवरी माह में कार्य शुरू हो जायेगा।

सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में क्षतिग्रस्त नालियों एवं गन्दे पानी की निकासी की समस्या के संदर्भ में रीको के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त प्रकरण जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति में विचाराधीन है जिसके तहत यूआईटी के अभियन्ता एवं रीको के अभियन्ता का उक्त क्षेत्र का संयुक्त दौरा प्रस्तावित है। श्री विपुल जानी ने रीको एवं यूआईटी के अधिकारियों को आपसी तालमेल से 18 जनवरी से पूर्व संयुक्त दौरा करके आगे की कार्यवाही तय करने हेतु निर्देशित किया।

सुखेर औद्योगिक क्षेत्र में शाॅपिंग माॅल के निर्माण कार्य में खुदाई में अनियमितता के कारण सड़क के 100 फीट तक अन्दर धंस जाने एवं इससे मार्बल ब्लाॅक से भरे ट्राॅलों व लाॅरी के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा होने की समस्या उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष श्री विजय गोधा द्वारा रखी गई। इस संदर्भ में रीको के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिलास्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में उक्त प्रकरण पर विचार के उपरान्त सुरक्षा मानकों की अनुपालना हेतु शाॅपिंग माॅल निर्माता को पाबन्द किया गया है।

मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में जलदाय विभाग की पाईप लाईन के लीक होने एवं सडक पर पानी भरने से सड़क के क्षतिग्रस्त होने की समस्या ओकासा केमिकल्स के श्री कौसर अली द्वारा रखी गई। जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच कर क्षतिग्रस्त पाईप लाईन से लीकेज शीघ्र बन्द करवाये जाने का आश्वासन दिया गया।

रामा फाॅस्फेट द्वारा उमरड़ा क्षेत्र में पीने के पानी की अनुपलब्धता, रोड़ लाईट की समस्या एवं उमरड़ा क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं की समस्या रखी गई। यूआईटी के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि रोड़ लाईट लगाने हेतु टेण्डर जारी हो गया है तथा शीघ्र ही रोड़ लाईट लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा। जलदाय विभाग से उमरड़ा क्षेत्र में पानी सप्लाई की पाईप लाईन बिछाने बाबत् विवरण मंगवाने का शिविर में निर्णय लिया गया। उमरडा क्षेत्र में पुलिस गश्त बढाने के साथ ही फैक्ट्री मालिकों को भी चैकीदार नियुक्त करने का सुझाव दिया गया।

सिद्धा टेल्क इण्डस्ट्रीज के श्री सुरेश जैन द्वारा पाउडर वाले वाहनों हेतु ट्रांजिट पास अनिवार्य किये जाने की समस्या रखी गई। इस सम्बन्ध में नीतिगत परिवर्तन के लिये यूसीसीआई की ओर से सरकार को प्रतिवेदन भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

शिविर में सनवाड़ क्षेत्र में बन्द पड़े उद्योग के संदर्भ में यूसीसीआई की ओर से प्रतिवेदन भिजवाये जाने का भी निर्णय लिया गया। लघु, कुटीर एवं मझोले उद्यमियों के सहायतार्थ वेण्डर डवलपमेन्ट प्रोग्राम एवं बायर सेलर मीट के आयोजन पर भी चर्चा की गई। शिविर का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आशीष छाबड़ा ने किया। अन्त में उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंघवी ने सभी को आभार ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags