उदयपुर 21 जनवरी 2021। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के चौथे दिन उदयपुर शहर के मुख्य चौराहों उदयापोल, सूरजपोल, चेतक, शोभागपुरा, कोर्ट चौराहा, भुवाणा, फतेहपुरा सर्किल को चयनित कर ’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ से सम्बन्धित होर्डिंग्स लगाए गए।
जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चालकों की लापरवाही, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहनों का संचालन करना, शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना मुख्य कारण है। सूरजपोल चौराहे से लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय सर्किल तक बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए। इसके लिए आमजन को जागरूक कर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन के बारे में बताया गया।
इस कार्यक्रम में राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के यूनिट लीडर (ट्रेनिंग काउंसलर) भगवती लाल साहू, गाइडर श्रीमती तुलसी मौर्य, रोवर राघव साहू, गाइड सुश्री अदिति साहू, गाइड सुश्री जिज्ञासा साहू और स्काउट श्री रूद्राक्ष साहू आदि लोग मौजूद थे। क्लस्टर हैड गजेन्द्र शेखावत और ब्रांच मैनेजर विशाल गुप्ता और पूरी ए.यू. स्माल फाईनेंस बैंक की टीम के सौजन्य से उदयपुर में लगभग 50 बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए गए जो सड़क सुरक्षा की जानकारी प्रदान करते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal