सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम ZONAL LEVEL ORIENTATION PROGRAM कल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गये निर्देशों के साथ ही सड़क सुरक्षा परिषद् के निर्देशों को धरातल पर लागू करने के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रवर्तन विभाग एवं रोड़ सेफ्टी एजेंसीज़ का एक दिवसी
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किये गये निर्देशों के साथ ही सड़क सुरक्षा परिषद् के निर्देशों को धरातल पर लागू करने के संबंध में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रवर्तन विभाग एवं रोड़ सेफ्टी एजेंसीज़ का एक दिवसीय “ZONAL LEVEL ORIENTATION PROGRAM” का आयोजन दिनांक 07.09.2018 को TRI, Conference Hall में आयोजित किया जायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर संभाग के सभी जिलों के जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य भाग लेंगे जिनमें मुख्य रूप से जिला प्रशासन, जिला पुलिस, पीडब्लूडी, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम, नगर परिषद्, NHAI, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, यातायात पुलिस शामिल है। इस संबंध में महानिरीक्षक, पुलिस, रेंज उदयपुर द्वारा संभाग के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जिले से जिला पुलिस अधीक्षक या वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रत्येक जिले से अतिरिक्त जिला कलक्टर महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एस.ई., पी.डब्लयु.डी., आयुक्त, नगर निगम,/परिषद्, यु.आई.टी.आदि भाग लेंगे।
राज्य सरकार की ओर से राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी श्रीमती निधि सिंह, उप परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), श्री एस.एस. सिंघवी, कंसल्ट आॅफिसर रोड़ सेफ्टी, श्री तेजपाल सिंह, डिप्टी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्थान राज्य के संदर्भ में रेंज के सभी जिलों में घटित दुर्घटनाओं प्रतिवर्ष 10 प्रतिषत की दर से कम करने की कार्य योजना की चर्चा की जाकर, सड़क सुरक्षा आॅडिट, सड़क निर्माण, रख रखाव, ब्लेक स्पोट्स सुधार, सूचना प्रबंधन एवं प्रवर्तन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal