सड़क सुरक्षा सप्ताह: गांधीगिरी से हेलमेट पहनने का आह्वान


सड़क सुरक्षा सप्ताह: गांधीगिरी से हेलमेट पहनने का आह्वान

सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग, डीलर्स एसोसिएयशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा चेतक सर्कल चौराहे पर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को गांधीगिरी के माध्यम से समझाया गया। अधिकारियों ने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को फूल-माला आदि भेंट कर हेलमेट का महत्व बताते हुए इसका नियमित उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान कई वाहन चालकों ने लज्जापूर्वक गलती मानते हुए भविष

 
सड़क सुरक्षा सप्ताह: गांधीगिरी से हेलमेट पहनने का आह्वान

सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग, डीलर्स एसोसिएयशन के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा चेतक सर्कल चौराहे पर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को गांधीगिरी के माध्यम से समझाया गया। अधिकारियों ने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को फूल-माला आदि भेंट कर हेलमेट का महत्व बताते हुए इसका नियमित उपयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान कई वाहन चालकों ने लज्जापूर्वक गलती मानते हुए भविष्य में हेलमेट का उपयोग करने की बात कही। इस मौके पर डीटीओ कल्पना शर्मा, वाहन डीलर शब्बीर मुस्तफा, आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी तथा यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

नुक्कड़ नाटक व कठपुतली के माध्यम से दिया जागरूकता संदेश

जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में तीसरे दिन बुधवार को जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों एवं आमजन को नुक्कड़ नाटक, कठपुतली एवं सड़क सुरक्षा प्रचार सामग्री के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया।

विभिन्न विद्यालयों के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने सूचना केन्द्र कलादीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रमुख वक्ता अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राघवेन्द्र राय ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके दुर्घटना से बचने का संदेश दिया और किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित होने पर प्राथमिक उपचार देने, 108 एम्बुलेंस सेवा सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे दुर्घटना से बचाव का सशक्त माध्यम बताया। परिवहन विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नुक्कड नाटक एवं कठपुतली के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता का रोचक संदेश दिया गया। वहीं वि़द्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखकर प्रेरक संदेश दिए। प्रदर्शनी में लगे विभिन्न पोस्टर्स, बैनर्स व पेम्फलेट एवं विद्यार्थियों द्वारा पोस्टकार्ड पर लिखे मार्मिक संदेश के माध्यम से सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा सप्ताह अन्तर्गत आधार फाउण्डेशन के नारायण चौधरी द्वारा ’रोड़ शो’ के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश दिया जा रहा है।

अवैध कैरियर हटाने का कार्य जारी

ओवर क्राउडिंग नियंत्रण के लिये 50 से अधिक टैक्सी चालकों को समझाइश की एवं अवैध रूप से कैरियर तथा पायदान लगाने वाले 3 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

ब्लेक स्पोट्स सुधार को लेकर बैठक

जिले में ’ब्लेक स्पोट्स’ सुधार के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के प्रतिनिधियों की बैठक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. मन्नालाल रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभागों को ब्लेक स्पोट्स सुधारने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कविता लेखन प्रतियोगिता होगी

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरुवार को कविता नेखन प्रतियोगिता आयोजित होगी। सूचना केन्द्र के वाचनालय में प्रातः 9 से 10 बजे तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते है। श्रेष्ठ कविताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग, जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रही है

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags