सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्निवल का हुआ आयोजन


सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्निवल का हुआ आयोजन

बी.एन ग्राउंड में आज मुस्कान सड़क सुरक्षा फाउंडेशन के तहत 16 से 22 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में आमजन को जागरूक करने के लिए एक दिन का कार्निवल आयोजित किया गया। इस कार्निवल में कई कंपनियों ने भी सड़क सुरक्षा के तरीके बताये। इसमें जे.के टायर, प्रक्रति मोटर्स, एल.आई.सी, लेकसिटी हौंडा, के.एस ऑटोमोबाइल्स, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग के साथ कई कंपनीयां मौजूद थीं।

 

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्निवल का हुआ आयोजन

बी.एन ग्राउंड में आज मुस्कान सड़क सुरक्षा फाउंडेशन के तहत 16 से 22 जनवरी तक चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह में आमजन को जागरूक करने के लिए एक दिन का कार्निवल आयोजित किया गया। इस कार्निवल में कई कंपनियों ने भी सड़क सुरक्षा के तरीके बताये। इसमें जे.के टायर, प्रक्रति मोटर्स, एल.आई.सी, लेकसिटी हौंडा, के.एस ऑटोमोबाइल्स, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग के साथ कई कंपनीयां मौजूद थीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के मुख्य इंजिनियर मनोज दवे, विशिष्ट अतिथि आर.टी.ओ के जितेंदर सिंह, एडिशनल आर.टी.ओ के एम.एल रावत, एल.आई.सी के सीनियर वरिष्ठ अधिकारी विनोद कुमार जैन, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मैनजमेंट टेक्नोलॉजी के निदेशक कृष्णकांत दवे थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्निवल का हुआ आयोजन

इस कार्निवल में सेंट एंथोनी, सेंट गिगोरिओ, धानमंडी स्कूल और पेसिफिक के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने जनता को सड़क सुरक्षा का सन्देश देते हुए एक्ट प्ले, गान, माइम प्ले किया। वही इन सभी कंपनियों ने सड़क की सुरक्षा के लिए अलग अलग तरीके बताये जैसे वाहन में किस तरह के टायर इस्तमाल किये जाते है, सड़क दुर्घटना होने पर किस तरह का फर्स्ट ऐड इलाज लेना चाहिए, छोटी सी चोट पर क्या करना चाहिए आदि। इस कार्निवल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कटपुतली शो, रोड शो भी हुआ।

इस कार्निवल की आयोजक मुस्कान निशा बग्गा ने बताया कि यह कार्निवल से हम आमजन को एक ही जगह पर सड़क सुरक्षा से लेकर किस तरह से जागरूक होने तक कि जानकारी मौजूद करवाई है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता से आमजन तक सन्देश पंहुचाया कि किस तरह से सड़क पर सवाधानी रखी जाये।

कार्निवल के दौरान एल.आई.सी के ब्रांच मेनेजर रवि नेगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को बिमा करवाना चाहिए जिससे उनका आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि आजकल रोज कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं, तो उसी की सुरक्षा और जागरूकता को लेकर इस कार्निवल का आयोजन किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags