सड़क सुरक्षा सप्ताह: सैकड़ों विद्यार्थियों ने जाना सड़क सुरक्षा महत्व


सड़क सुरक्षा सप्ताह: सैकड़ों विद्यार्थियों ने जाना सड़क सुरक्षा महत्व

जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में दूसरे दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सूचना केन्द्र कलादीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सड़क सुरक्षा का महत्व जाना।

 
सड़क सुरक्षा सप्ताह: सैकड़ों विद्यार्थियों ने जाना सड़क सुरक्षा महत्व

जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह में दूसरे दिन मंगलवार को शहर के विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने सूचना केन्द्र कलादीर्घा में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन कर सड़क सुरक्षा का महत्व जाना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लाल जैन ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की बात कही और सुरक्षा नियमों की भलीभांति पालना करने का आह्वान किया। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. मन्नालाल रावत ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन धीरे चलाने, नियमित हेलमेट पहनने एवं स्वयं जागरूक होकर अपने अभिभावकों व आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर एआरटीओ पी.एल.बामनिया ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश दिया।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि इस मौके पर महाराणा मेवाड़ विद्या मन्दिर, द स्टडी बड़ी, दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा टेलेन्ट एकेडमी सी.सैकण्डरी स्कूल के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में लगे पोस्टर्स, बैनर्स, पेम्फलेट्स एवं वि़द्यार्थियों द्वारा लिखित पोस्टकार्ड्स का अवलोकन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त की। डॉ. शर्मा ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बात कही। इस मौके पर विद्यार्थियों अपने परिजनों को पोस्टकार्ड में सड़क सुरक्षा के मार्मिक संदेश लिखे। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा विषय पर श्रेष्ठ पोस्टकार्ड लिखने वाले 27 विद्यार्थियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रदर्शनी स्थल पर विभाग द्वारा कठपुतली शो के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।

21 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

जिले में संचालित टेक्सियों, टाटा मैजिक तथा क्रूजर जैसे वाहनों में अनाधिकृत रूप से पायदान से कैरियर को सख्ती से हटाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा ’’गैस कटर’’ से अनाधिकृत मॉडिफिकेशन को हटाने का अभियान चलाया। विभिन्न मार्गों पर संचालित इस श्रेणी के 21 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए कैरियर व पायदान को हटाया गया एवं टुकड़े करके पुनः वाहन स्वामियों को सौंपे गये। उन्हें भविष्य में इस प्रकार परिवर्तन नहीं करने की हिदायत दी गई एवं अवगत कराया कि यदि अवैध रूप से ऐसा बदलाव किया तो वाहन का फिटनेस निरस्त करते हुए वाहन जब्त किया जाएगा। यह कार्रवाई जिला परिवहन अधिकार – प्रवर्तन छगन लाल मालवीय तथा परिवहन निरीक्षक राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में की गई। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों परिवहन विभाग के उड़नदस्तों द्वारा विभिन्न विद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्य किये गये।

सड़क सुरक्षा सप्ताह: सैकड़ों विद्यार्थियों ने जाना सड़क सुरक्षा महत्व

स्कूली बच्चे दे रहे मार्मिक सन्देश

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने अभिभावकों को मार्मिक संदेश दिये जा रहे है। इनमें एक बिटिया ने अपने पिता को लिखा है कि आपको ड्रिंक प्यारा है या परिवार, प्लीज आप ड्रिंक करके वाहन न चलाएॅ। वहीं एक ने अपने पिता को लिखा है कि “आप हमारी सेहत का ख्याल रखते है तो अपनी सेहत का क्यों नहीं? ‘आप शराब पीकर वाहन चलाते हैं और पुलिस वाले दिखते तब ही हेलमेट लगाते हैं बाकी क्यों नहीं? अगर आपको कुछ हो गया तो हम क्या करेंगे“। एक साली ने अपने जीजा को लिखा है “आपको बहुत बार बिना हेलमेट ट्राफिक रूल्स तोडते व बिना लाइसेंस के तेज वाहन चलाते देखा है, कृपया आप ऐसा न करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags