सड़क सुरक्षा सप्ताह: 23 अप्रेल को दु-पहिया वाहन रैली का आयोजन होगा


सड़क सुरक्षा सप्ताह: 23 अप्रेल को दु-पहिया वाहन रैली का आयोजन होगा

उदयपुर शहर में 23 अप्रेल को प्रातः आठ बजे यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के सानिध्य में रिजर्व पुलिस लाईन के कान्फ्रेंस हाॅल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया जायेगा। उद्घाटन पश्चात् सड़क सुरक्षा सन्देश की एक दु-पहिया वाहन रैली का आयोजन होगा जो कि पुलिस काॅन्फ्रेंस हाॅल, रेती स्टेण्ड,ग्रामीण हाट, भामाशाह चौराहा, जड़ाव नर्सरी, स्वागत वाटिका, सेवाश्रम चौराहा, दुर्गा नर्सरी, शास्त्री सर्कल, बाँस वाली गली, सुरजपोल, बापु बजार, दिल्ली गेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चमनपुरा, शिक्षा भवन चौराहा,चेटक सर्कल, कोर्ट चौराहा, बंसी पान, मीरा कन्या महाविद्यालय, लोक कला मण्डल, सूचना केन्द्र पर सम्पन्न होगी। रैली समाप्ती के साथ ही सूचना केन्द्र पर सड़क सुरक्षा विषय पर सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में स

 
सड़क सुरक्षा सप्ताह: 23 अप्रेल को  दु-पहिया वाहन रैली का आयोजन होगा

उदयपुर में जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में जिले में 23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक 29 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेंगा। सप्ताह की शुरूआत जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस विभाग द्वारा तथा उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी के समन्वयन में परिवहन विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी।

परिवहन विभाग, उदयपुर ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सात उड़नदस्तों का गठन किया है जो उदयपुर शहर एवं उपखण्ड स्तर पर स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करेंगे। इस हेतु विभागीय उड़नदस्तों में तैनात परिवहन निरीक्षकों द्वारा रविवार को जिले के विभिन्न कस्बों / ग्रामों के प्रमुख स्थानों पर स्थानिय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा के पोस्टर चस्पा किये गये एवं स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई।

उदयपुर शहर में 23 अप्रेल को प्रातः आठ बजे यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के सानिध्य में रिजर्व पुलिस लाईन के कान्फ्रेंस हाॅल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन किया जायेगा। उद्घाटन पश्चात् सड़क सुरक्षा सन्देश की एक दु-पहिया वाहन रैली का आयोजन होगा जो कि पुलिस काॅन्फ्रेंस हाॅल, रेती स्टेण्ड,ग्रामीण हाट, भामाशाह चौराहा, जड़ाव नर्सरी, स्वागत वाटिका, सेवाश्रम चौराहा, दुर्गा नर्सरी, शास्त्री सर्कल, बाँस वाली गली, सुरजपोल, बापु बजार, दिल्ली गेट, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, चमनपुरा, शिक्षा भवन चौराहा,चेटक सर्कल, कोर्ट चौराहा, बंसी पान, मीरा कन्या महाविद्यालय, लोक कला मण्डल, सूचना केन्द्र पर सम्पन्न होगी। रैली समाप्ती के साथ ही सूचना केन्द्र पर सड़क सुरक्षा विषय पर सात दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पोस्टर्स, स्लोगन इत्यादि का प्रद्रशित किये जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags