डबोक में एटीएम काटकर 18 लाख लूट कर भागे बदमाश


डबोक में एटीएम काटकर 18 लाख लूट कर भागे बदमाश

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार तडकें स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम तोड़कर उसमें रखे 18 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये। जब सुबह लोग एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो एटीएम में तोडफोड़ देख कर लोगो को घटना की जानकारी हुई। हालाँकि जहाँ पर एटीएम मशीन है वह जगह डबोक थाने के ठीक सामने महज सौ सवा सौ फिट की दूरी पर है।

 
डबोक में एटीएम काटकर 18 लाख लूट कर भागे बदमाश

उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार तडकें स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम तोड़कर उसमें रखे 18 लाख रुपए लूट कर फरार हो गये। जब सुबह लोग एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो एटीएम में तोडफोड़ देख कर लोगो को घटना की जानकारी हुई। हालाँकि जहाँ पर एटीएम मशीन है वह जगह डबोक थाने के ठीक सामने महज सौ सवा सौ फिट की दूरी पर है।

डबोक थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां गैस कटर और एटीएम तोडने के अन्य उपकरण भी बरामद किये है। बैंक की ओर से एटीएम पर कोई गार्ड तैनात नही किया हुआ था।

पुलिस के अनुसार लगभग चार बजे चार पांच नकाबपोश लुटेरे एक स्कॉर्पियो में सवार होकर एटीएम पहुंचें और गैस कटर की मदद से मशीन को तोडकर उसके कैश बाक्स में रखे 18 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। घटनाक्रम के दौरान दो लुटेरों ने बाहर रहकर पहरा दिया जबकि तीन लूटेरो ने एटीएम के अंदर जाकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि लूटेरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुक्सान पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन उसमें वे सफल नही हो पाए। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद लुटेरों के चित्र काफी धुंधुलें है जिनकी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने बैंक प्रशासन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags