रॉबोटिक्स व पी.एल.सी से इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएँ
उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, में इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन संकाय एवं बोसोन टेक्नोलोजी के संयुक्त तत्वाधान में रॉबोटिक्स व पी.एल.सी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उमरड़ा स्थित एस. एस. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, में इलेक्ट्रोनिक्स एवं कम्यूनिकेशन संकाय एवं बोसोन टेक्नोलोजी के संयुक्त तत्वाधान में रॉबोटिक्स व पी.एल.सी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ श्री अभय सिंघवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने अभिभाषण में श्री सिंघवी ने कार्यशाला की सफलता की कामना करते हुए छात्रों द्वारा कार्यशाला में उत्साह पूर्वक भाग लेने की प्रेरणा दी तथा कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने से उनके तकनीकी ज्ञान एवं व्यवहारिक ज्ञान में उन्नति होती हैं। इस अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक, अन्य संकायों के प्राध्यापक एवं शिक्षाविद् भी मौजुद थे।
बोसोन टेक्नोलोजी के ट्रेनर ने पॉवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मेनुअल रोबोटिक्स की बेसिक एवं प्रोटियस और सी.वी.ए.वी.आर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी व प्रयोगशाला में प्रोटियस सॉफ्टवेयर पर प्रोग्रामिंग एवं कोडिंग का ज्ञान प्राप्त किया तथा ओटोनोमस रोबोट को हार्डवेयर पर इम्प्लिमेंट किया। कार्यशाला में भाग लेने वाले लगभग 70 छात्रों को रोबोटिक्स के किट एवं सॉफ्टवेयर सी.डी. भी वितरित की गई।
संस्था के निर्देशक श्री मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम के समापन समारोह में कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आश्वासन दिया कि छात्रों के सम्पूर्ण विकास एवं तकनीक के क्षेत्र में उन्नति हेतु कॉलेज प्रबन्धन इस प्रकार के कार्यक्रम के लिये संस्था सदैव तत्पर हैं।
ऑग्रेनाईजिंग सेकेट्री श्री लव शर्मा एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार व्यास ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले लगभग 60 छात्रों को रॉबोटिक्स व पी.एल.सी से संबंधित स्टडी मेटेरियल एवं सी.डी. भी वितरित की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal