सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम-सांसद मीणा
दिल्ली के भारतीय संसदीय संस्थान (जनसंख्या एवं विकास) की ओर से आमजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शनिवार को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
दिल्ली के भारतीय संसदीय संस्थान (जनसंख्या एवं विकास) की ओर से आमजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पंचायतीराज एवं स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला शनिवार को मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शातिलाल मेघवाल, उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, नगर निगम के उप महापौर लोकेश द्विवेदी, संस्थान के कार्यपालक सचिव मनमोहन शर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद मीणा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि की भूमिका अहम है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं इसका शत-प्रतिशत लाभ दिलवाने की बात कही। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वस्थ शिशु-स्वस्थ मां, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भावस्था में उचित देखभाल, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, नियमित स्वास्थ्य जांच, टीबी एवं कैंसर जैसे रोगों से बचाव एवं प्रभावी उपाय, राजश्री योजना, शिक्षा आदि के बारे में विस्तार से बताया।
विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि इन स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी हर तबके तक पहुचाई जाएं एवं अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए। कार्यशाला में जिला प्रमुख श्री मेघवाल एवं उप महापौर श्री द्विवेदी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखें। कार्यशाला में डॉ. अभय एवं सीएमएचओ डॉ.संजीव टांक ने भी अपने विचार रखे एवं पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
संस्थान के कार्यपालक सचिव मनमोहन शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य केन्द्र सरकार की योजनाओं तथा एचआईवी/एड्स,पोलियो, स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरूकता, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से आमजन को जागरूक करना है।
कार्यशाला में जिले भर के प्रधान, उप प्रधान, पार्षदगण, सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं संस्थान के सदस्य मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal