रूपम नलवाया बनी सावन क्वीन
जैन महिला मंच की ओर से शनिवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति
जैन महिला मंच की ओर से शनिवार को अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति सभागार में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षा वन्दना बाबेल ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुर्व महापौर श्रीमती रजनी डांगी के दीप प्रज्जवलन एवं मंगला चरण से हुआ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला सदस्यों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसी बीच रूपम नलवाया को सावन क्वीन का खिताब दिया गया। प्रथम रनरअप सीमा वेद, द्वितीय रनरअप ज्योति जैन को घोषित किया गया। मंत्री गरिमा धींग ने बताया कि कार्यक्रम का सफल संयोजकिय दायित्व जयमाला जैन, किरण मेहता, हेमलता ठाकुरगोता, अनिता नाहर, ज्योति जैन एवं पायल चपलोत ने बखुबी निभाया।
इस दौरान सावन गेम्स, जैन हाउजी सहित विभिन्न मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्या जैन, संगीता बोकडिया, विनिता जैन एवं उषा जैन द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया। आभार मंत्री गरिमा धींग द्वारा प्रेषित किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal