geetanjali-udaipurtimes

लेक फेस्टीवल में 19 को रूपकुमार व सोनाली राठोड होंगे आकर्षण के केंद्र

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं अन्य विभागों के साझे में लेक फेस्टीवल का भव्य आयोजन 18 व 19 नवम्बर को उदयपुर में होगा। फेस्टीवल में संगीत, प्रकृति भ्रमण, श्रमदान, मैराथन सहित कई आकर्षण होंगे। 19 को ही शाम 7 बजे से फतहसागर की पाल पर सुप्रसिद्ध गायक रूपकुमार राठौड़ एवं सोनाली र

 | 
लेक फेस्टीवल में 19 को रूपकुमार व सोनाली राठोड होंगे आकर्षण के केंद्र

जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग एवं अन्य विभागों के साझे में लेक फेस्टीवल का भव्य आयोजन 18 व 19 नवम्बर को उदयपुर में होगा। फेस्टीवल में संगीत, प्रकृति भ्रमण, श्रमदान, मैराथन सहित कई आकर्षण होंगे। 19 को ही शाम 7 बजे से फतहसागर की पाल पर सुप्रसिद्ध गायक रूपकुमार राठौड़ एवं सोनाली राठौड़ की संगीत संध्या का आयोजन होगा। मिराज ग्रुप मुख्य संयोजक है जबकि हिन्दुस्तान जिंक सह-संयोजक का दायित्व निभाएगा। यह जानकारी सोमवार को जिला कलकटर बिष्णुचरण मल्लिक की अध्यक्षता में लेक फेस्टीवल को लेकर आयोजित पूर्व तैयारी बैठक में दी गयी।

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन व सभी विभागों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया। उन्होंने विविध कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा उपायो यथा गोताखोर, सुरक्षा अधिकारी, रेस्क्यू बोट्स, फायर ब्रिगेड की तैनातगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर सौंपे गये दायित्वों को मुस्तैदी से निर्वहन करने की जरुरत बतायी। बैठक में विभिन्न स्थानों पर बैठक व्यवस्था, रोशनी, यातायात प्रबंधों को लेकर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

झीलों की सफाई से आगाज

समारोह का आगाज 18 नवम्बर को सुबह 7 बजे नगर निगम की अगुवाई में फतहसागर की पाल पर सफाई अभियान से होगा जिसमें आमजन की भागीदारी से श्रमदान का आयोजन होगा। इसी दिन सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक फतहसागर पर बर्ड वॉचिंग का कार्यक्रम होगा जिसमें युवा एवं विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा। इसी दिन दोपहर 11.30 बजे से 2 बजे तक तैराकी एवं वाटर स्पोर्ट्स के आयोजन फतहसागर झील में होंगे। शाम 4 से 7 बजे तक फतहसागर पर ही पर्यटन विभाग की ओर से स्टिल्ट वॉकर्स, कठपुतली एवं लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जायेगी। शाम 6.30 बजे फतहसागर पर भव्य आरती का आयोजन होगा।

19 को विविध आकर्षण

समारोह के तहत 19 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे मेराथन का आयोजन होगा जिसका दायित्व राउण्ड टेबल इण्डिया उदयपुर चेप्टर एवं खेल विभाग के साझे में होगा। साथ ही सुबह 7 बजे नगर विकास प्रन्यास की ओर से पिछोला में श्रमदान का आयोजन भी होगा। इसी प्रकार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक स्कूली बच्चों की भागीदारी में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजीव गांधी पार्क पर होगा। शाम 5 से 6 बजे तक फतहसागर स्थल पर पुलिस बैंड की ओर से बोट पर शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

राठौड़ दम्पती देंगे प्रस्तुतियां

19 को ही शाम 7 बजे से फतहसागर की पाल पर सुप्रसिद्ध गायक रूपकुमार राठौड़ एवं सोनाली राठौड़ की संगीत संध्या का आयोजन होगा। मिराज ग्रुप मुख्य संयोजक है जबकि हिन्दुस्तान जिंक सह-संयोजक का दायित्व निभाएगा।

तारे जमीन पर में बाल कलाकारों की प्रस्तुतियां

18 की शाम 7 बजे से स्कूली बच्चों की गायन आधारित संगीत संध्या का आयोजन होगा जिसमें शताधिक बच्चों के ऑडिशन 14 व 15 को नगर निगम उदयपुर सभागार में होंगे। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग, एम स्क्वायर इवेंट्स एवं राउण्ड टेबल इण्डिया के साझे में होगा।

तारे जमीन के ऑडिशन 14 से

लेक फेस्टीवल 2017 के दौरान स्कूली विद्यार्थियों की भागीदारी में होने वाले तारे जमीन पर संगीत प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 14 व 15 नवम्बर को नगर निगम के रंगमंच पर होंगे। राउण्ड टेबल इंण्डिया व एम स्क्वायर इवेन्ट के साझे मेें आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए 14 नवम्बर को सुबह 10 से शाम 7 बजे तक तथा 15 नयवम्बर को अपराह्न तीन में शाम 5 बजे तक ऑडिशन होंगे।

मेराथन में दो लाख तक का पारितोषिक

समारोह के दौरान 19 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे फतहसागर पाल पर होने वाली मेराथन में (8.20 कि.मी.) के लिए विजेताओं को 2 लाख राशि तक के पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 19 नवम्बर की सुबह 6 बजे से होंगे। मेराथन तीन श्रेणी में होगी जिसमें 18 से कम, 18 से ऊपर व सुरक्षा एवं पुलिस वर्ग में महिला-पुरुष दोनों के लिए होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सी आर देवासी, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, स्थानीय निकाय उपनिदेशक प्रभा गौतम, ओएसडी ओ.पी.बुनकर, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, पर्यटन उपनिदेशक सुमिता सरोच सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal