माहे रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम


माहे रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम

माहे रमजान के मौके पर जगनागरिक सेवा समिति की ओर से रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 

माहे रमजान के मौके पर रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम

माहे रमजान के मौके पर जगनागरिक सेवा समिति की ओर से रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

जगनागरिक सेवा समिति के प्रवक्ता अख्तर खान ने बताया कि भूपालपुरा मठ स्थित समिति कार्यालय पर रविवार को सामूहिक रूप से रोजदारों के लिए रोजा इफ्तार की दावत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें षहर के जन प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

इससे पूर्व सामूहिक रूप से बारगाहे खुदावंदी में मुल्क में अमन चैन, देष की तरक्की अच्छी बारिष एवं आपसी भाईचारे के लिए दुआएं एवं नमाजियों के लिए नमाज कि विषेश व्यवस्था की गयी।

इस अवसर पर नगरनिगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, अंजुमन सदर मोहम्मद खलील, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह षक्तावत, त्रिलोक पूर्बिया, महिला कांग्रेस की प्रदेष सचिव षांता प्रिंस, पार्शद नजमा मेवाफरोष, दिनकर महिला ग्रामीण संस्था कि संस्थापिका मीना षर्मा दत्त, समिति संस्थापक अख्तर अली सिद्दिकी, संभागीय अध्यक्ष जाकिर हुसैन घाटी वाला, जिलाध्यक्ष मोहम्मद इस्माईल, महासचिव इकबाल खान, संगठन मंत्री अकीलुद्दीन सक्का, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह झाला, युथ जिलाध्यक्ष मेराज पठान, षहर अध्यक्ष षहजाद हुसैन, कादिर छिपा, देहात अध्यक्ष फकीर मोहम्मद, मावली तहसील अध्यक्ष अताउल्लाह खान, महिला जिलाध्यक्ष यास्मिन मंसुरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags