रोजा जश्ने आमदे रसूल मनाया
इस्लाम धर्म के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश (ईदमिलादुन्नबी) के उपलक्ष में एक रोजा जश्ने आमदे रसूल मनाया गया। कौमी एकता कमेटी के सदर अशरफ जिलानी ने बताया कि अहमद हुसैन कोलानी मल्लातलाई में कमेटी के तत्वावधान में एक रोजा जश्ने आमदे रसूल शनिवार को बाद नमाज ईशा मनाया गया।
इस्लाम धर्म के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाईश (ईदमिलादुन्नबी) के उपलक्ष में एक रोजा जश्ने आमदे रसूल मनाया गया। कौमी एकता कमेटी के सदर अशरफ जिलानी ने बताया कि अहमद हुसैन कोलानी मल्लातलाई में कमेटी के तत्वावधान में एक रोजा जश्ने आमदे रसूल शनिवार को बाद नमाज ईशा मनाया गया।
हर साल की तरह इस साल भी मोहल्ला मदरसा गुलषने रजा के 56 बच्चों ने इसमें भाग लिया एवं बच्चों द्वारा दीनी सवाल-जवाब, कुरान पाक की तीलावत व नात-मनकबत पेश की गयी इसके साथ ही मदरसे के सभी बच्चों को इनामात से नवाजा गया, प्रोग्राम में तशरीफ लाने वाले मेहमाने खुसूसी मौलाना क़ारी आफताब आलम साहब, हाफीज वसीम अहमद साहब, मौलाना राषिद साहब, अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मोहम्मद खलील साहब, अलहाज अब्दुल करीम दीवान, जाकीर हुसैन षाह, सेकेट्री यामिन खान, इरफान राजा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बिलाल वैलफेयर एवं डवलपमेंट सोसायटी के संस्थापक अलहाज सैयद अब्दुल करीम दीवान ने कुरान आमीन करने वाले मदरसे के 15 बच्चों एवं उन्हें तालीम देने वाले मौलाना की होंसला अफज़ाई करते हुए उन्हें इनामात से नवाजा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal