रोटरी उदय के नेतृत्व में रोटरेक्ट व इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण


रोटरी उदय के नेतृत्व में रोटरेक्ट व इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रोटरी क्लब उदय की ओर से ऐश्वर्या रोटरेक्ट सहित छह विद्यालयों के इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

 
रोटरी उदय के नेतृत्व में रोटरेक्ट व इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रोटरी क्लब उदय की ओर से ऐश्वर्या रोटरेक्ट सहित छह विद्यालयों के इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण समारोह हुआ।

मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के मनोनीत गवर्नर रमेश अग्रवाल थे। उन्होंने रोटरी अंतरराष्ट्रीय के प्रयासों से भारत को पोलियोमुक्त घोषित करने पर बधाई देते हुए 2017 तक साक्षरता के अभियान को नई ऊंचाइयां देने की प्रेरणा दी।

क्लब अध्यक्ष रितु वैष्णव ने बताया कि असिस्टेंट गवर्नर निर्मल कुणावत ने ऐश्वर्या रोटरेक्ट के अध्यक्ष परिचय शर्मा एवं दक्षेस सहित सभी बोर्ड सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ परिवर्तन आवश्यक है। कार्यों को सजगता के साथ स्मार्ट तरीके से करना जरूरी है। सभी रोटरेक्ट समाज के प्रति समर्पित होकर सेवा करें।

रोटरी उदय के नेतृत्व में रोटरेक्ट व इंटरेक्ट क्लब का शपथ ग्रहण

असिस्टेंट गवर्नर सुशील बांठिया ने सीडलिंग स्कूल, विद्या भवन, दिगम्बर जैन सी. सै. विद्यालय, राजस्थान महिला विद्यालय, खालसा पब्लिक स्कूल, ऐश्वर्या बीएसटीसी इंटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष सचिव के साथ सम्पूर्ण कमेटी सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि समाज में साक्षरता के प्रति अपनी सहभागिता दें।

डॉ. अंशु कोठारी ने युवा पीढ़ी में नेतृत्व की क्षमता का विकास कैसे हो पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब उदय के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रभारी गिरीश वैष्णव थे। धन्यवाद सचिव मुकेश माधवानी ने दिया। संचालन शालिनी भटनागर ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags