रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रोटरी शताब्दी समारोह का आगाज
उदयपुर 19 जुलाई 2019 । भारत में रोटरी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समारोह का आगाज आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया। 26 सितम्बर को पूर्ण होने वाले शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाया जायेगा।
उदयपुर 19 जुलाई 2019 । भारत में रोटरी के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समारोह का आगाज आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया। 26 सितम्बर को पूर्ण होने वाले शताब्दी वर्ष को धूमधाम से मनाया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि समारोह की शुरूआत रानी रोड़ स्थित संजय पार्क पर एकत्रित हुए सभी पूर्वाध्यक्ष, आलोक इन्टरेक्ट क्लब हिरण मगरी, आरसीसी एवं रोटरेक्ट क्लब के सदस्य एकत्रित हो कर रोटरी के 100 वर्ष लिखे बैनर लिये रैली निकाली। सभी सदस्य जब रोटरी बजाज भवन पंहुचे तो वहां गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया। वहीं पर सभी ने 100 दीप जला कर इस उत्सव को धूमधाम से मनाया। बजाज भवन में ही नया झण्डारोहण किया गया। मशाल प्रज्जवलन कर इस समारोह के आगाज की शुरूआत की गई।
रोटरी बजाज भवन में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत राजीव सुरति डांस फेक्ट्री की बालिका भव्या यादव ने माताजी की आराधना से की। तत्पश्चात रिदम इवेन्ट्स एण्ड ग्रुप के राज प्रजापत व राजीव के निर्देशन में गणपति वंदना पर तैयार किये गये नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी तो सभी तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय बाल कलाकार एवं इंस्टांग्राम पर ढाई लाख फोलोअर्स के साथ आगे बढ़ रही उदयपुर शिवानी पालीवाल ने जब वेस्टर्न डांस किया तो सभी आश्चर्यचकित रह गये। दो अन्य बालिकाओं ने घर मोरे परदेसी… गीत पर सेमी क्लासिकल नृत्य कर सभी को मोहित कर दिया। बालिका हना बोलिया ने होरर गीत पर जब गीत की प्रस्तुति दी तो सभी ने तालियों के साथ जोरदार स्वागत किया।
इससे पूर्व डाॅ. प्रदीप कुमावत ने भारत में रोटरी की स्थापना 26 सितम्बर 1818 से लेकर अब तक के सफर को पावर पाॅइन्ट प्रजेन्टेशन देते हुए बताया कि भारत में रोटरी की स्थापना के बाद अगले 10 वर्ष तक कलकत्ता में मात्र एक ही रोटरी क्लब चलता रहा। स्वतंत्र भारत के समय भारत में 71 रोटरी क्लब संचालित हो रहे थे और उनमें 3121 सदस्य थे। 100 वर्षो में भारत ने रोटरी अंतर्राष्ट्रीय को 3 अध्यक्ष दिये।
डाॅ. कुमावत ने बताया कि रोटरी क्लब उदयपुर ने अपने नये सत्र की शुरूआत 1 जुलाई से लेकर अब तक 18 दिन में 18 प्रोजेक्ट कर दिये है। क्लब ने इस वर्ष अब तक 78 आरसीसी गठित कर दिये है और अगस्त माह तक यह संख्या 100 कर दी जायेगी। अंत में सचिव संजय भटनागर ने आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि आगामी 25 जुलाई को रोटरी बजाज भवन में सावन उत्सव मनाया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal