रोटरी ने बदले मित्रता के मायनें
‘आम तौर मित्रता दो लोगों के बीच होती है और समय रहते वे प्रगाढ़़ होती जाती है लेकिन रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम ने मित्रता के मायने ही बदलते हुए उसे एक नया मुकाम दिया है’। रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम से न केवल दो लोगों के बीच रिश्ते कायम होते है वरन् दो देशों के बीच रिश्तों के साथ-साथ दो विपरीत संस्कृति का भी मिलन होता है।
‘आम तौर मित्रता दो लोगों के बीच होती है और समय रहते वे प्रगाढ़़ होती जाती है लेकिन रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय ने रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम ने मित्रता के मायने ही बदलते हुए उसे एक नया मुकाम दिया है’। रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम से न केवल दो लोगों के बीच रिश्ते कायम होते है वरन् दो देशों के बीच रिश्तों के साथ-साथ दो विपरीत संस्कृति का भी मिलन होता है।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 6880 अमेरीका के अलाबामा से रोटरी फ्रेन्डशीप कार्यक्रम के तहत उदयपुर आयी टीम ने कल रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में टीम लीडर प्रान्तपाल बॉब कोल्हन ने अपने देश की भौगोलिक स्थिति एवं खान-पान के बारं में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर टीम सदस्यों बॉब कोल्हन, बॉब केली, जेनी,केटरीन बेस्ट्रोम, व हेनरी हेक्टर ने रोटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष बी.एल.मेहता के साथ सेलमा,मेन्टोगोमेरी व फेयरहोम क्लबों के फ्लैग एक्सचेंज किये।
क्लब अध्यक्ष बी.एल. मेहता ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के इस कार्यक्रम के तहत दीर्घावधि तक चलने वाले दो देशों के बीच प्रगाढ़ मित्रता की नयी इबारत लिखी जाएगी। प्रारम्भ में पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी ने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो सिर्फ रोटेरियन के लिए होता है और इसमें रोटरी फाउण्डेशन का कोई खर्चा नहीं होकर टीम के साथ जाने वाले रोटेरियन यह खर्चा वहन करते है।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने फ्रेन्डशीप एक्सचेंज टीम का परिचय दिया। इस अवसर पर ज्वैल ऑफ उदयपुर से सम्मानित किये गये क्लब सदस्य डॅा. प्रदीप कुमावत को बॉब कोल्हन ने उपारना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी। सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्राकृतिक चिकित्सक डॅा. छैल बिहारी शर्मा क्लब में प्राकृतिक चिकित्सा से होने वाले लाभ पर वार्ता प्रस्तुत करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal