रोटरी क्लब ने भूपालपुरा पार्क लिया गोद, रक्तदान शिविर भी किया आयोजित

रोटरी क्लब ने भूपालपुरा पार्क लिया गोद, रक्तदान शिविर भी किया आयोजित  

आमजन को प्राकृतिक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने चिकित्सकों ने किया पौधरोपण
 
rotary
रोटरी क्लब उदयपुर ने आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 21 यूनिट रक्तदान

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज नये सत्र के पहले दिन जहाँ भुपालपुरा सिथत सीएमएचओ कार्यालय के सामने स्थित पार्क को गोद लेकर उसे वर्ष भर में आदर्श पार्क बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने अपने फर्ज का निर्वहन करते हुए आमजन को प्राकृतिक ऑक्सीजन उपलब्ध करवानें हेतु पार्क में ऑक्सीजन देने वाले 50 पौधों का रोपण किया। वहीँ रोटरी क्लब उदयपुर ने आज वर्ष 2021-22 के नये सत्र के पहले दिन की शुरूआत रोटरी बजाज भवन में रक्तदान शिविर आयोजन के साथ की। इस अवसर पर 21 यूनिट रक्तदान हुआ।

क्लब अध्यक्ष दीपेश हेमनानी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेश खराड़़ी थे। इस अवसर पर खराड़़ी ने रोटरी क्लब उदय के प्रयासों को सराहा एवं विश्वास व्यक्त किया कि क्लब के इन कार्यो से आमजन काफी लाभान्वित होंगे। पूर्वाध्यक्ष डाॅ. ऋतु वैष्णव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि क्लब इस वर्ष शहर में इस पार्क को एक आदर्श पार्क के रूप में स्थापित करेगा। आज पार्क में किया गया पौधरोपण चिकित्सकों को समर्पित किया। इस अवसर पर ऑक्सीजन देने वाले एवं फलदार पौधे लगाये गये।  

कार्यक्रम में सीएमएचओ दिनेश खराडी, डाॅ.विजय पुरोहित, डॉ शंकर बामनिया, डॉ राहुल अहारी, डॉ नवीन कुमार, डॉ विकास सहित क्लब अध्यक्ष दीपेश हेमनानी, सचिव साक्षी डोडेजा, सहायक प्रांतपाल संजीव जोधावत,राजेश चुग, विपुल मोहन, रितु वैष्णव, कुश शर्मा, हनुवंत सिंह, अनिल खटाड़, भारती शर्मा, डॉ विजय पुरोहित,प्रोजेक्ट चेयर शालिनी भटनागर और राघव भटनागर मौजूद थे।

रोटरी क्लब उदयपुर ने आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 21 यूनिट रक्तदान

क्लब अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल बी.एल.जैन ने बताया कि शिविर में अनिल छोजड़,दीपक मेहता,सुरेश कटारा, अनिल भटनागर, महेन्द्र खमेसरा, प्रियांश  पगारिया सहित 21 सदस्यों ने जरूरतमंदो के लिये रक्तदान किया। 

सचिव सीए हेमन्त मेहता ने बताया कि आज डाॅक्टर्स एवं सीए डे के अवसर पर चिकित्सकों डाॅ. ए.पी.गुप्ता, डाॅ. बी. एल सिंरोया, डाॅ. एम पी जैन, डाॅ ललित श्रीमाली, सुमित सिंघल सहित 11 चिकित्सकों व सीए एन.के.सिंघवी, सीए आशीष कोठारी, सीए राकेश लोढ़ा, सीए अरूण खोड़पिया, सीए डाॅ.निर्मल कुणावत, सीए अंशुल मोगरा, सीए आर सी गर्ग, सीए आयुश पगारिया, सीए रोमिल जैन, सीए मुकेश गुप्ता, सीए भव्या गर्ग सहित 13 चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स का उपरना ओढ़ा़कर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  

मेहता ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की ओर से पेसिफिक मेडीकल काॅलेज की ओर से आयी ब्लड बैंक की टीम के चिकित्सको को भी उपरना ओढ़ाकर सम्मानित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal