रोटरी क्लब ने मनाया 112 वां रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस


रोटरी क्लब ने मनाया 112 वां रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस

रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का 112 वां स्थापना दिवस रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथ महापौर

 

रोटरी क्लब ने मनाया 112 वां रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस

रोटरी क्लब उदयपुर ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का 112 वां स्थापना दिवस रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्य अतिथ महापौर चन्द्रसिंह कोठारी थे।

इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के 112 वर्षो एवं रोटरी फाउण्डेशन की 100 वर्षो की सेवा यात्रा के बारें में जानकारी दी।

नये सदस्यों ने ली शपथ-प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने क्लब में शामिल किये गये दो नये सदस्यों शैलेन्द्र पानेरी एवं धनेष कुमार बांठिया को शपथ दिलायी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने विगत पखवाड़े में जन्मदिन मनाने वाले सदस्यों के दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होेंने रोटरी द्वारा किये गये सेवा कार्यो के बारें में जानकारी दी।

समारोह में राजसमन्द जिले के एक सरकारी स्कूल में क्लब की ओर से प्रदान किये गये फर्नीचर एवं विन्स प्रोजेक्ट के तहत बनवायें गये शौचालयों का पत्र विद्यालय के पदाधिकारियों को चन्द्रसिंह कोठारी ने प्रदान किया। इस अवसर पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय स्थापना दिवस पर केक काटकर ख़ुशी मनायी गई। अन्त में पूर्व प्रान्तपाल डा.यशवन्तसिंह कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सचिव अनिल छाजेड़ ने भी संबोधित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags