उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर एवं सेवस पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर विद्यापीठ कानोड़ में राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता सेवस इको अचीवर्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत थे, जबकि अध्यक्षता रोटरी क्लब उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष व जवाहर विद्यापीठ के संचालक डॉ. नरेंद्र धींग ने की।
इस प्रतियोगिता में 29 विद्यालयों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सेवस मैगजीन और रोटरी क्लब की ओर से विजेताओं को ट्राफी तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने प्रारंभ में जवाहर विद्यापीठ द्वारा संचालित बीएड कॉलेज के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षक की भूमिका समझायी। डाॅ. कुमावत ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक सच्चा देशभक्त अपने देश की गरिमा को न सिर्फ विदेशों में फैलाता है वरन राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से भारत मां को जिस तरह विवेकानंद ने पूजा वैसी सच्ची राष्ट्र सेवा आज के युवाओं में जग जाए तो यह देश फिर विश्व गुरु बन सकता है।
तत्पश्चात डॉ. कुमावत ने जवाहर विद्यापीठ के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का अवलोकन करते हुए उन्होंने वहां के वनवासी क्षेत्र की महिलाओं के व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की विभिन्न जानकारियों को प्राप्त किया तथा जवाहर विद्यापीठ के विभिन्न कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal