रोटरी क्लब एलीट ने किया पौधरोपण
रोटरी क्लब एलीट ने आज थूर स्थित राजकीय सी.सै. विद्यालय में आज विभिन्न कार्यो में उपयोग लेने हेतु 51 पौधों का रोपण किया। क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र, प्राचार्य दीपक गौड, आरसीसी समन्वयक जगदीश पूर्बिया सहित विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यालय प्रबन्धन ने इन पौधों के संरक्षण एवं सार-संभाल की जिम्मेदारी ली।
रोटरी क्लब एलीट ने आज थूर स्थित राजकीय सी.सै. विद्यालय में आज विभिन्न कार्यो में उपयोग लेने हेतु 51 पौधों का रोपण किया। क्लब अध्यक्ष कमलेश तलेसरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र, प्राचार्य दीपक गौड, आरसीसी समन्वयक जगदीश पूर्बिया सहित विद्यालय के स्टाफ एवं विद्यालय प्रबन्धन ने इन पौधों के संरक्षण एवं सार-संभाल की जिम्मेदारी ली।
कार्यक्रम में क्लब के मयंक एवं दिव्या सिंघवी ने विद्यालय को लॉन टाईमिंग मशीन व गार्डनिंग उपकरण भेंट किये। विद्यलाय के 10 जरूरतमंद बच्चों को हिमांशु जैैन, अंकित, अक्षय जैन एवं ब्रदर इन्टरनेशनल इण्डिया लि. के अजय सोनी ने क्लब की ओर से स्कूल ड्रेस एवं अजय लोढ़ा़ व पूनम लोढ़ा ने 20 बच्चों को शूज प्रदान किये।
क्लब सचिव सुनील वस्तावत ने बताया कि कार्यक्रम में अजय लोढ़ा ,पूनम लोढ़ा, अक्षय जैन, हिमांशु, रूचि जैन, अंकित, आंचल जैन, पुनीत सक्सेना, निधि सक्सेना, प्रशांत शर्मा, साधना तलेसरा, मोनिका वस्तावत तथा मयंक सिंघवी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal