रोटरी क्लब ने 15 शिक्षकों को दिये नेशन बिल्डर अवार्ड


रोटरी क्लब ने 15 शिक्षकों को दिये नेशन बिल्डर अवार्ड

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में हिन्दी एवं शिक्षा को को बढ़ावा

 
रोटरी क्लब ने 15 शिक्षकों को दिये नेशन बिल्डर अवार्ड

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में हिन्दी एवं शिक्षा को को बढ़ावा देने वाले 15 सरकारी शिक्षकों को रोटरी बजाज भवन में आयोजित एक समारोह में नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस.सांरगदेवोत थे।

इस अवसर पर सांरगदेवोत ने कहा कि आज शिक्षकों के सामनें सम्मान को बचानें की चुनौतियाँ है, ऐसे में शिक्षकों को लीक से हटकर अपने आप को आगे बनाये रखना होगा। शिक्षक गौरवशाली तभी होगा जब राष्ट्र गौरवशाली होगा, और राष्ट्र गौरवशाली तभी होगा जब शिक्षक अपने उत्तरदायित्व एवं राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण करने में सफल होगा। समाज एवं राष्ट्र को एक सूत्र में बांधना होगा।

ये शिक्षक हुए सम्मानित- समारोह में बीना नाहर, सपना भार्गव, फतहसिंह सिसोदिया, सुनीता शर्मा, जगदीश चैबीसा, डाॅ. रेखा शर्मा, चन्द्रशेखर व्यास, श्रीमती ब्रजेश सिसोदिया, सैय्यद हुसैन, वीनू जैन, विनोद कुमार नागौरी, किरण पोखरना, विनोद जैन, जयप्रकाश भावसार, इन्दिरा भण्डारी को सांरगदेवोत, क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग, सचिव दिनेशचन्द्र बंसल, कार्यक्रम निदेशक एम. एस. सिंघवी, कार्यक्रम चेयरमेन एन.के.गुप्ता, मानिक आर्य ने श्रीफल भेंट कर एवं शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डाॅ. एन.के.धींग ने अतिथियों का स्वागत करते कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करने की क्लब की परम्परा रही है। अंत में सचिव निदेशचन्द्र अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। ईश एवं गुरू वदंना श्रीमती विजयलक्ष्मी बंसल ने प्रस्तुत की। संचालन श्रीमती अनुपम खमेसरा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags