रोटरी क्लब मींरा व रोटरी मेवाड़ ने मनाया ईद मिलन समारोह
रोटरी क्लब मेवाड़ व रोटरी क्लब मींरा के संयुक्त तत्वावधान में आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में इमोशन ऑफ पावर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया; वहीं कलड़वास क्षेत्र के निराश्रित बच्चों के साथ ईद मिलन समारोह मनाया गया।
रोटरी क्लब मेवाड़ व रोटरी क्लब मींरा के संयुक्त तत्वावधान में आज ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में इमोशन ऑफ पावर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया; वहीं कलड़वास क्षेत्र के निराश्रित बच्चों के साथ ईद मिलन समारोह मनाया गया।
संगोष्ठी में बोलते हुए मुख्य वक्ता डॉ.अरविन्दरसिंह ने मनुष्य के इमोशन के विभिन्न तरीकों पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि व्यक्ति में इमोशनल बॉडी उसकी शारीरिक क्षमता से कहीं गुना अधिक भारी होती है। इसको नियंत्रित करना ही इमोशनल पावर कहलाता है। इस अवसर पर उन्होनें आमजन का आव्हान किया कि वे अपनी सभी समस्याओं का हंसते हुए निदान करें। इस अवसर पर उन्होंने इसके 6 भाग भी बतायें।
समारोह के मुख्य अतिथि नवभारत इन्डस्ट्रीज के निदेशक सौरभ पालीवाल ने कहा कि व्यक्ति को कार्य करने का जूनून होना चाहिये। उन्हेंअपने कार्य को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाना चाहिये। समारोह की विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल डॉ. स्वीटी छाबड़ा थी।
इससे पूर्व दोनों क्लबों ने संयुक्त रूप से कलड़वास क्षेत्र के निराश्रित बच्चों के साथ ईद मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मस्ताना ग्रुप ने कव्वाली की शानदार प्रस्तुतियंा दी। प्रारम्भ में रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्ष श्रद्धा गट्टानी व रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष अनिल मेहता ने अतिथियों का स्वागत किया एवं अन्त में रोटरी क्लब मेवाड़ के सचिव चेतनप्रकाश जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal