रोटरी क्लब रॉयल को मिला चार्टर
रोटरी क्लब अन्तर्राष्टीय की ओर से रोटरी क्लब रॉयल को प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित चार्टर दिवस समारोह में चार्टर प्रदान कर क्लब के 22 सदस्यों को चार्टर सदस्यता प्रदान की।
रोटरी क्लब अन्तर्राष्टीय की ओर से रोटरी क्लब रॉयल को प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित चार्टर दिवस समारोह में चार्टर प्रदान कर क्लब के 22 सदस्यों को चार्टर सदस्यता प्रदान की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधित करते हुए एडल्ट लिटरेसी में भारत अन्य देशों से काफी पिछड़ा हुआ है जबकि उदयपुर का एडल्ट लिटरेसी का प्रतिशत 90 है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कमजोर चल रही एडल्ट लिटरेसी को बढ़ावा देकर देश के औसत एडल्ट लिटरेसी को बढ़ाना होगा। इस वर्ष विश्व से पोलियो मुक्त होने की घोषणा संभव है,यदि ऐसा होता है तो यह रोटरी लिए गौरव की बात होगी। रोटरी ने सरकारी विद्यालयों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित कर उन्हें निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर प्रान्तपाल चौधरी ने क्लब के चार्टर अध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा, चार्टर सचिव प्रतीक हिंगड़ सहित क्लब के सभी 22 चार्टर सदस्यों को चार्टर प्रदान किया। इस अवसर पर उहोेंने व पुष्पा चौधरी ने क्लब के सभी महिला-पुरूष सदस्यों को चार्टर पिन प्रदान कर सम्मानित किया।
पूर्व प्रान्तपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी ने क्लब में आज ही नये सदस्य के रूप में जुड़े अरूण पूर्बिया दम्पत्ति को शपथ दिला कर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। समारोह में सचिव प्रतीक हिंगड़ ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो की पीपीटी के जरिये जानकारी दी। क्लब के जीएसआर आर.के. सिंह ने समाज सेवा कार्य करने के लिए समय निकालना चाहिये ताकि जरूरतमंदो की मदद की जा सके ।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शहर का पूर्ण रूप से प्रथम दम्पत्ति क्लब है। उन्होेंने कहा कि रोटरी जीवन में सीखने का मौका देती है। रोटरी लीडरशीप सिखाकर व्यक्ति को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। क्लब सदस्य मुकेश जनवा ने क्लब के सभी सदस्यों का परिचय दिया और प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने सभी सदस्यों को चार्टर पिन प्रदान की।
समारोह में सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाडि़या, डॉ. लोकेश जैन, राधिका मण्डावरा, हसन पालीवाला, फातिमा पालीवाला, दीपक काबरा, कृति हिंगड़, रीना कुमावत, सुवर्णा पुरोहित, पारस जनवा, नेहा शक्तावत, आशीष कुमावत, अभिनव मंत्री, डॉ. गजेन्द्र पुरोहित, मुकेश जनवा, अनिल छाजेड़, डॉ. निर्मल कुणावत, महवीर जैन, बी.एल. मेहता, रवि धाबाई, भानूप्रतापसिंह धाबाई, मनीष गन्ना, संजीव जोधावत, दीपक गोयल सहित अनेक सदस्य एवं अन्य रोटरी क्लबों के पदाधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal