रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 57 वां स्थापना दिवस
रोटरी क्लब उदयपुर ने सोमवार को अपनी स्थापना का 57 वंा दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब ने अपने 50 पूर्वाध्यक्षों एंव 15 सचिवों को उपरना, पगड़ी एंव श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त संभागीय ए.के.जैन एवं विशिष्ठ अतिथि आयकर आयुक्त अपील करतार सिंह थे।
रोटरी क्लब उदयपुर ने सोमवार को अपनी स्थापना का 57 वंा दिवस मनाया। इस अवसर पर क्लब ने अपने 50 पूर्वाध्यक्षों एंव 15 सचिवों को उपरना, पगड़ी एंव श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आयकर आयुक्त संभागीय ए.के.जैन एवं विशिष्ठ अतिथि आयकर आयुक्त अपील करतार सिंह थे।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जैन ने कहा कि समाज एवं सामुदायिक सेवा अपने आप में एक ऐसी सेवा है जिससे परोक्ष एंव अपरोक्ष रूप से पीडि़त एंव जरूरतमंद लाभान्वित होते है और उसमें समाज सेवी संस्था रोटरी बहुत अग्रणी है। विशिष्ठ अतिथि करतारसिंह ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं को समय की मांग के साथ चलना चाहिये। जिस क्षेत्र में भी जाएं निरन्तर आगे बढ़ते रहे। डॉ. प्रदीप गुप्ता ने ए.के.जैन का तथा सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया ने करतारसिंह का परिचय दिया।
ये पूर्वाध्यक्ष हुए सम्मानित- ए.के.जैन, करतारसिंह, क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिरोया, सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी एवं निर्मल सिंघवी ने पूर्वाध्यक्ष डॉ. के.बी.शर्मा, डॉ यशवन्तसिंह कोठारी, एच.वी.पालीवाल,जे.एम.गुप्ता, महादेव दमानी,एन.के.सोनी, पी.एस.जोशी, बी. एच. बाफना, पदम दुगड़, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी, एम.के.टाया, एन.के.सिंघवी, एन.के.तलेसरा, सुरेश सिसोदिया, वीरेन्द्र सिसोदिया, डॉ.अनिल कोठारी, आर.सी.गर्ग, पी.एल.पुजारी, यू.एस.चौहान, एल. एस. कर्णावट, डॉ.निर्मल कुणावत, सहायक प्रान्तपाल सुशील बांठिया, बी.एल.मेहता, डॉ. बी.एल.सिरोया, अध्यक्ष मनोनीत गजेन्द्र जोधावत अध्यक्ष निर्वाचित मानिक नाहर को उपरना, पगड़ी एंव श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया।
ये सचिव हुए सम्मानित- सज्जन सेठ, दिलीप सुखाडिय़ा, डॉ. बी.एल.जैन, एन.सी.बंसल, दीपक मेहता, डी.पी.धाकड़, के.पी.गुप्ता, डॉ. अजय मुर्डिया, देवेन्द्र छापिया, डॉ. आनन्द स्वरूप, आर.के.सुखवाल, गिरीश मेहता, सुरेन्द्र जैन, डॉ. नरेन्द्र धींग, ओ.पी.सहलोत को सम्मानित किया गया। समारोह को पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी व क्लब अध्यक्ष डॉ.बी.एल.सिरोया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रान्तपाल मनोनीत एंव क्लब की चार्टर डे सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमेन रमेश चौधरी ने किया। अंत में केक काटकर आयोजन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रारम्भ में शोभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में सचिव डॉ.नरेन्द्र धींग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal