रोटरी क्लब उदयपुर का 95 लाख का प्रस्तावित बजट पेश


रोटरी क्लब उदयपुर का 95 लाख का प्रस्तावित बजट पेश

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सत्र 2013-14 के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिए क्लब के विभिन्न निदेशकों ने 95 लाख का प्रस्तावित बजट कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित क्लब असेम्बली में पेश किया; जिसका हाऊस द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया।

The post

 

रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा सत्र 2013-14 के दौरान किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिए क्लब के विभिन्न निदेशकों ने 95 लाख का प्रस्तावित बजट कल रोटरी बजाज भवन में आयोजित क्लब असेम्बली में पेश किया; जिसका हाऊस द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन कर दिया गया।

क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि क्लब सर्विस डायरेक्टर डॅा. अजय मुर्डिया, कम्यूनिटी सर्विस डायरेक्टर पी.एस.तलेसरा, वोकेशनल सर्विस डायरेक्टर पी.एल.पुजारी, इन्टरनेशनल सर्विस डायरेक्टर एच. वी. पालीवाल व न्यू जनरेशन सर्विस डायरेक्टर डी.पी.धाकड़, कोषाध्यक्ष दिलीप शाह ने इस सत्र के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले सेवा कार्यो के लिए अपने-अपने प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किये।

मेहता ने बताया कि उपरोक्त बजट के अतिरिक्त रोटरी फाउण्डेशन से मेचिंग ग्रान्ट प्राप्त होने की स्थिति में 2 करोड़ रूपयें के सेवा कार्य और करवाये जाएँगे।

सचिव सुरेन्द्र जैन ने बताया कि बताया कि क्लब द्वारा आयोजित किये जा रहे स्तनपान सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।

बैठक को पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, पदम दुगड़ ने बैठक को संबोधित किया।

इस अवसर पर गत सप्ताह अमेरीका गये वीरेन्द्र्र सिरोया ने वहां से लाये फ्लैग को क्लब अध्यक्ष मेहता को प्रदान किया तथा वहां की बैठक के संस्मरण सुनाये। प्रारम्भ में पदम दुगड़ ने ईश वंदना प्रस्तुत की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags