रोटरी क्लब उदयपुर ने जीते बेस्ट क्लब सहित 30 से अधिक अवार्ड
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 का अवार्ड समारोह आभार आज मदड़ी स्थित यूसीसीआई के चेम्बर भवन में प्रान्तपाल रमेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के 62 रोटरी क्लबों के 400 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। रोटरी क्लबों द्वारा वर्ष पर्यन्त रोटरी के विभिन्न आयामों के तहत किये गये सेवा कार्यो का प्रान्तपाल रमेश चौधरी एवं उनकी टीम ने मूल्यांकन कर उसी अनुरूप क्लबों को अवार्ड प्रदान किये। समारोह में 62 क्लबों को वि
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 का अवार्ड समारोह आभार आज मदड़ी स्थित यूसीसीआई के चेम्बर भवन में प्रान्तपाल रमेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य के 62 रोटरी क्लबों के 400 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। रोटरी क्लबों द्वारा वर्ष पर्यन्त रोटरी के विभिन्न आयामों के तहत किये गये सेवा कार्यो का प्रान्तपाल रमेश चौधरी एवं उनकी टीम ने मूल्यांकन कर उसी अनुरूप क्लबों को अवार्ड प्रदान किये। समारोह में 62 क्लबों को विभिन्न केटेगरी में 300 से अधिक पुरूस्कार प्रदान किये गये।
समारोह में 100 से अधिक सदस्यों वाले क्लबों की श्रेणी में रोटरी क्लब उदयपुर को 25 वी बार वर्ष बेस्ट क्लब के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा रोटरी क्लब कोटा को कभी इसी सम्मान से सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब उदयपुर ने सर्वश्रेष्ठ क्लब सहित 30 से अधिक अवार्ड प्राप्त किये। जिसमें बेस्ट प्रसीेडेन्ड का मानिक नाहर, बेस्ट सेक्रेट्री का अनिल छाजेड़, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी सहित विभिन्न आयामों में ये सम्मान क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर, सचिव अनिल छाजेड,पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी एवं अनेक सदस्यों ने ग्रहण किये।
कार्यक्रम में इस बार जयपुर के रोटरी क्लब बापूनगर, रोटरी क्लब हाईट्स, रोटरी क्लब कोहिनूर, रोटरी क्लब प्राईड, रोटरी क्लब राउण्ड टाउन, रोटरी क्लब साउथ, रोटरी क्लब जयपुर, रोटरी क्लब मानसरोवर, रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ ने अपने द्वारा किये गये सेवा कार्यो के दम पर अवार्ड जीत कर रोटरी डिस्ट्रिक्ट में धूम मचा दी। इसके अलावा समारोह में सीकर, पाली, कोटा, उदयपुर, जालोर,मालसिटी,बालोतरा, बाकरोटा के 400 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।
डिस्ट्रिस्क्ट की ओर से ये अवार्ड प्रान्तपाल रमेश चौधरी,डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी,पूर्व प्रान्तपाल रमेश अग्रवाल, प्रद्युम्न पाटनी ने प्रदान किये। इसके अलावा विभिन्न रोटरी क्लबों को साक्षरता, टीच, फाउण्डेशन, टीआरएफ, क्लासिफिकेशन, फण्ड रेजिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने पर क्लब एवं व्यक्तिगत स्तर पर सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल चौधरी ने वर्ष 2016-17 की रोटरी थीम रोटरी सर्विस ह्यूमेनिटी पर अपने विचार रखें। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लबों को जो आज अवार्ड प्राप्त हुए वे सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है। डॉ. निर्मल कुणावत ने कहा कि सच्चे दिल से किये जाने वाले सेवा कार्यो को सम्मानित किया जाना चाहिये। आज भी दुनिया अच्छे लोगो से भरी हुई है और सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति की दुनिया को बदलने की क्षमता रखते है।
इस अवसर पर यूसीसीआई के अध्यक्ष रोटरी क्लब मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी को उनके उल्लखनीय सेवा कार्यो के लिए स्म्मानित किया गया। समारोह में डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी द्वारा लिखित पुस्तक अपना बाग बगीचा नामक पुस्तक का अतिथियों ने लोकार्पण किया। गायक आनन्द शर्मा एवं नयनदीप सिंह ने मधुर आवाज में गीतों की प्रस्तुति दे कर समां बांध दिया। समारोह में डिस्ट्रिक्ट की ओर से प्रान्तपाल रमेश चौधरी का भावभीना अभिनंदन किया गया। प्रारम्भ में कीर्तिराज ने भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी। नंदिनीदास ग्रुप के बच्चों ने गणपति वंदना की सुन्दर प्रस्तुति दी। अंत में रोटरी क्लब उदयपुर के सचिव अनिल छाजेड़ ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.लोकेश जैन ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal